कोरोना से बचाव को लेकर ऐपवा ने धरना देकर मांग दिवस मनाया

कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझते महिलाओं का कर्ज माफ करे सरकार-बंदना सिंह
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। कोरोना से बचाव को लेकर अपने राज्यव्यापी अभियान के तहत महिला संगठन ऐपवा ने 29 अप्रैल को समस्तीपुर शहर (Samastipur City) के विवेक- विहार मुहल्ला में धरना देकर मांग दिवस मनाया। मौके पर मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां हाथों में लहरा रही थी। कार्यक्रम में ऐपवा राज्य कार्यकारिणी सदस्य नीलम देवी (Nilam Devi), आइसा के स्तुति आदि ने भाग लिया।
धरना के नेतृत्वकर्ता ऐपवा समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कोरोना से बचाव हेतु नीतीश सरकार से जनहित में ठोस कदम उठाने की मांग करते हुए सभी के लिए मुफ्त कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था करने, जांच की गति में तेज़ी लाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, रेफरल और जिला अस्पतालों में वेंटीलेटर, ऑक्सीजन के साथ कोरोना वार्ड बनाने, स्वयं सहायता समूह एवं जीविका से जुड़ी महिलाओं के कर्ज तत्काल माफ करने, महिला प्रधान के नाम से सभी परिवार को 10 हज़ार रुपये कोरोना भत्ता देने, कोरोना बचाव अभियान में फ्रंट लाइन वर्कर्स के बतौर कार्यरत स्कीम वर्कर्स को 50 लाख का जीवन बीमा एवं 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा देने, महामारी के इस दौर में सरकार से चावल, गेहूं के साथ दाल, तेल, अंडे आदि की व्यवस्था करने, गरीबों के बच्चे-बच्चियों को सरकार से स्मार्टफोन देकर ऑनलाइन क्लासेज की व्यवस्था करने आदि की मांग की है।

 177 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *