जिप सदस्य के पुत्र के छिनतई मामले में अनुप साव एवं कुणाल साहनी गिरफ्तार

छाई प्रदूषण को लेकर वीडियो बनाने को लेकर लगा छीनतई का आरोप-अनुप

प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। जिप सदस्य एवं श्रमिक नेता ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह के पुत्र साकेत सुमन से छिनतई के आरोप में जरीडीह बाजार निवासी अनूप साव एवं कुणाल साहनी को पुलिस ने 27 जुलाई को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार इससे पूर्व दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर रहिवासियों ने कुछ देर के लिए कुरपनिया-बोकारो थर्मल मार्ग में ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दिया था।

बताया जाता है कि बोकारो जिला के हद में कुरपनिया निवासी जिप सदस्य पुत्र साकेत सुमन ने गांधीनगर थाना में दिए आवेदन में कहा है कि वह सुबह लगभग 10 बजे अपने कुरपनिया पानी टंकी के समीप स्थित ईटा फैक्ट्री में गए थे। इसी दौरान लौटने के क्रम में जरीडीह बाजार निवासी दोनों आरोपियों ने उसके चांदी के चेन तथा ब्रेसलेट को छीनकर बाइक से भागने लगे।

जिसके बाद उनके द्वारा शोर मचाने के कारण कुछ दुर जाने के बाद रहिवासियों ने दोनों को पकड़ लिया और बाइक सहित पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में आरोपी अनूप साव का कहना है कि वह एक मानवाधिकार संगठन का जिम्मेवार पदाधिकारी है। इसी को लेकर बोकारो थर्मल से लौटने के क्रम में छाई प्रदूषण को लेकर वीडियो बना रहे थे।

उसने इस दौरान सड़क के किनारे भी कई स्थानों पर गिराए गए छाई की वीडियोग्राफी की और फिर कुरपनिया में ईंट भट्टे के समीप खड़ा हुए थे। इसी दौरान साकेत सुमन एवं अन्य कई रहिवासियों ने उसे तथा कुणाल के साथ मारपीट करते हुए बाइक तथा मोबाइल को छीन लिया। जिसके बाद दोनों थाने चले आए। उसने बताया कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है।

वही दूसरे आरोपी कुणाल का कहना है कि वह अपने पुत्र के एडमिशन के लिए केंद्रीय विद्यालय बोकारो थर्मल गया था और अनुप साव से वहां मुलाकात हो गया। उसने साथ में जाने की बात कही और मैं उसे पीछे बिठाकर जरीडीह बाजार ला रहा था। इसी दौरान पीछे बैठे बैठे वह क्या कर रहा था मुझे नहीं मालूम है।

उसने बताया कि इस मामले में मुझे कोई लेना देना नहीं है। गांधीनगर थाना प्रभारी अनूप कुमार सिंह ने कहा कि मिले आवेदन के आधार पर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 66 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *