डीवीसी +2 उच्च विद्यालय में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) जमा दो उच्च विद्यालय बोकारो थर्मल मैदान में 25 जनवरी को वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महा प्रबंधक एस भट्टाचार्य और विशिष्ठ अतिथि उप महाप्रबंधक बी जी होलकर ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

जानकारी के अनुसार वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता को चार ग्रुप में बांटा गया था। जिसमें सीनियर बॉयज ग्रुप में अल्बर्ट करकट्टा, सीनियर गर्ल्स ग्रुप में रिया कुमारी व सोनाली कुमारी, जूनियर बॉयज ग्रुप में प्रिंस कुमार, जूनियर गर्ल्स ग्रुप में आलिया परवीन चैंपियन हुए। प्रतियोगिता के प्रत्येक ग्रुप में आठ इवेंट शामिल किया गया था।

जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800/1500 मीटर रेस के अलावा थ्रो इवेंट में जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट, लांग जंप तथा हाई जंप में प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस भट्टाचार्य ने अपने संबोधन भाषण में सभी विद्यार्थियों को कहा कि यही बच्चे देश के भविष्य हैं। ये ही बच्चे देश के कर्णधार है। विद्यालय प्राचार्य धनंजय कुमार ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया।

समारोह में छात्राओं द्वारा स्वागत गान, स्वागत नृत्य, सांस्कृतिक समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसे शिक्षक व खेल प्रभारी रमेश कुमार और शिक्षिका छाया कुमारी व आरती रानी ने निर्देशित किया।

मौके पर डीवीसी बोकारो थर्मल के के पदाधिकारी मो. तारिक, एम के चौधरी, बिहारी चौधारी, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, अभिभावक, पंचायतों से मुखिया विकास कुमार सिंह, चंद्र देव घासी, डीवीसी के विभिन्न यूनियन के सचिव, रविचंद्र कुमार, अनिल कुमार, राजेश सिंह आदि मंचसीन रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक सुकेश प्रजापति ने किया। शिक्षक व खेल प्रभारी रमेश कुमार ने सम्पूर्ण खेल कूद प्रतियोगिता को सम्पन्न कराया।

प्रतियोगिता में टेक्निकल ऑफिशियल के रुप में जैनूल कुरैशी, रवि हेंब्रम, नेहा, खुशबू, राजकुमार ने अहम भूमिका निभाई। विद्यालय परिवार से आरती रानी, एफ लकड़ा, ईशा कुमारी, विभा सिन्हा, दिनेश कुमार महतो, खेदन रजक, एस के झा, विमलेश मिश्रा, शोभा पांडेय, दीपनारायण महतो, गिरधारी नायक, पुतुल, मो. समशूल, शशी व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 165 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *