जारंगडीह खुली खदान में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम

कार्यक्रम में प्रस्तुत सुरक्षा नाटक को मिली वाहवाही, कई कामगार पुरस्कृत

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना खुली खदान कार्यालय परिसर में 22 दिसंबर को 66वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम स्कूली बच्चियों द्वारा अतिथियों को फुल देकर तथा तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

साथ हीं सुरक्षा झंडोत्तोलन व् शांति का प्रतीक गुब्बारा उड़ाया गया। लगाए गये सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी का अतिथियों द्वारा अवलोकन के पश्चात खान सुरक्षा निदेशक (मेकेनिकल) सेन्ट्रल जोन धनबाद व् टीम कंवेनर द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।

इस अवसर पर उपस्थित खान सुरक्षा निदेशक (मेकेनिकल) सेन्ट्रल जोन धनबाद पी बालाकृष्णन ने परियोजना द्वारा सुरक्षा संबंधी किए गये कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि खान सुरक्षा सप्ताह कामगारों के हितो व सुरक्षा को लेकर मनाया जाता है। खदानों में इस प्रकार के आयोजनों से कार्यरत कर्मचारी अपनी सुरक्षा को लेकर तत्पर व् सजग रहेंगे।

उन्होंने कहा कि खदानों में काम करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए काफी चरणों से गुजरना पड़ता है, ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सुरक्षा को लेकर कंपनी की ओर से मुहैया कराए जाने वाले उपकरणों को निर्धारित नियमों के अनुसार उपयोग करना चाहिए।

क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता ने कहा कि आप कोई ऐसा कार्य न करें ताकि प्रबंधन तथा आपके परिवार को परेशानी हो, इसलिए हमेशा सुरक्षित हो कार्य करें जिससे आपके परिवार भी सुखी रह सकेगा। टीम कंवेनर बीएंडके क्षेत्र बोकारो कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि उन्हें यह जानकर आश्चर्य हो रहा है कि इनता बेहतर यहां सुरक्षा उपाय को अपनाया जा रहा है।

ऐसे में यहां किसी प्रकार की दुर्घटना के बारे में सोंचना भी सूर्य को दीया दिखाने के समान होगा। इसके लिए उन्होंने जारंगडीह के कोलियरी मैनेजर बाल गोबिंद नायक तथा सेफ्टी प्रबंधक संतोष कुमार की सराहना की।

आईएसओ रांची के अधिकारी उमेश मेहरोत्रा ने आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए बताया कि बीते साल पुरे कोल इंडिया के खदानों में 32 फेटल दुर्घटना हो चुका है, जबकि इससे पहले के वर्ष में यह 14 था। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बीते वर्ष में जहां 8 ठेका मजदूरों की खान दुर्घटना में मौते हुई वही इस साल यह आंकड़ा 14 पहुंच गया। इसलिए यह चिंता का विषय है।

इस मामले में ठेका कंपनियो को ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने जारंगडीह परियोजना प्रबंधन द्वारा सुरक्षा तरीके को अपनाये जाने पर संतोष व्यक्त किया। मौके पर विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी सुरक्षा संबंधी उपायों को लेकर विचार व्यक्त किए।

परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन ने कहा कि हमारे लिए कोयला उत्पादन करना बहुत जरूरी है, लेकिन उससे ज्यादा जरूरी है कि हमारा कोई भी कामगार को किसी प्रकार की कोई क्षति न हो।

जारंगडीह खुली खदान का विस्तृत रिपोर्ट खान प्रबंधक बाल गोविंद नायक द्वारा कहा गया कि कथारा क्षेत्र द्वारा जारंगडीह परियोजना को 8 लाख 80 हजार टन कोयला उत्पादन का टारगेट दिया गया था जिसे नवंबर माह में ही आउटसोर्सिंग बीकेबी कंपनी एवं विभागीय स्तर पर पुरा कर लिया गया है।

इसके उपरांत कथारा क्षेत्र ने मार्च माह तक 12:30 लाख टन का कोयला उत्पादन का टारगेट दिया गया है जिसे दिसंबर माह मे फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलने के उपरांत पूरा लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बार जारंगडीह परियोजना उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।

कार्यक्रम में डीएमएस पी बालाकृष्णन, हेडक्वार्टर रांची के आइएसओ अधिकारी उमेश मेहरोत्रा, कथारा महाप्रबंधक डीके गुप्ता, कन्वेनर बोकारो कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी अरविंद कुमार शर्मा, क्षेत्र के उत्खनन महाप्रबंधक उत्खनन जे एस पैकरा, जारंगडीह पीओ परमानंद गुईन, एसओ एमएम जी नाग, आदि।

क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, कोलियरी मैनेजर बाल गोविंद नायक सहित बोकारो कोलियरी से आये जांच दल में शामिल अधिकारी, वर्कमैन इंस्पेक्टर एवं यूनियन प्रतिनिधियों ने परियोजना द्वारा लगाए गये सुरक्षा उपकरण प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

इस अवसर पर सीसीएल अनुदानित विद्यालय स्वामी विवेकानंद स्कूल जारंगडीह के बच्चियों द्वारा स्वागत गान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर खुली खदान कर्मी नौशाद खान, राजेश कुमार, राहुल कुमार सिंह, जाहिद अहमद उर्फ मोटे तथा सौरभ कुमार सिंह द्वारा सुरक्षा जागरूकता को लेकर नाट्य का मंचन किया गया।

वहीं इनमोसा जारंगडीह सचिव संतोष कुमार मंडल द्वारा सुरक्षा गीत, अंजनी कुमार सिंह द्वारा सुरक्षा स्लोगन तथा डंपर ऑपरेटर जाहिद अहमद द्वारा मिमिक्री प्रस्तुत कर अतिथियों का भरपूर मनोरंजन किया गया। मंच की अध्यक्षता खुली खदान मैनेजर बाल गोविंद नायक जबकि संचालन बीसीसीएल के सहायक प्रबंधक बैजनाथ नायक द्वारा किया गया। सेफ्टी प्रबंधक संतोष कुमार के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जांच दल में बोकारो कोलियरी मैनेजर बीपी साहू, पीई मनोज कुमार, सर्वे अधिकारी विवेक कुमार, वर्कमैन इंस्पेक्टर सुब्रतो राय, लव कुमार, धनदीप कुमार, जारंगडीह आउटसोर्सिंग प्रबंधक नीरज कुमार सिंह, कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान, जारंगडीह के परियोजना अभियंता उत्खनन विशाल शर्मा, पीई विद्युत एवं यांत्रिक कौशल किशोर, लोकेश लोहारा, आउटसोर्सिंग कंपनी बीकेबी के अजय कुमार, राधे, अधिकारी रंजीत उपाध्याय, आदि।

अजीत कुमार सिंह, अंगद ठाकुर, सोनू कुमार, आर एन पांडेय, संजीव कुमार सिंह, गौरव कुमार, निर्मल कुमार, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह, ऐजेकेएसएस क्षेत्रीय सचिव सचिन कुमार, भामसं नेता अजय कुमार साव, जामसं नेता अरविंद ओझा, एटक से रामदास केवट, सीटू से निजाम अंसारी, सीएमडब्लूूयू से बालगोबिंद मंडल, आरकेएमयू से खगेश्वर राजक, फोरमैन इंचार्ज सनाउल्लाह, आर के रंजू, शंकर शर्मा, राजेश कुमार, सूर्यदेव मंडल, अजय लाल चौहान, जयलाल सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।

मौके पर दर्जनों विभागीय कर्मी तथा आउटसोर्सिंग कंपनी बीकेबी कर्मियों को बेहतर कार्य के आधार पर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। मंच का संचालन बीसीसीएल से आए सहायक प्रबंधक बैजनाथ नायक एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान द्वारा प्रस्तुत किया गया।

 154 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *