द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति की वार्षिक बैठक सम्पन्न

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के चपरी रेस्ट हॉउस मे 7 दिसंबर को द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) एम के अग्रवाल और संचालन एरिया सेफ्टी ऑफिसर ए के शर्मा ने किया।

बैठक में विभिन्न ट्रेड यूनियन के सदस्य एवं क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य द्वारा कहा गया कि क्षेत्र के महिला मजदूरों को भी जूता मिलना चाहिए। महिला कर्मी चप्पल पहनकर ड्यूटी कर रही है। हेलमेट के बिना ही मजदूर खदानों में काम कर रहे हैं। कहा गया कि खदानों में प्रॉपर बेंच की कमी से कामगार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

उनके बीच भय बना हुआ है। सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। वह भी सही से काम नहीं कर रहा है। खदान क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में लाइट की सुविधा नहीं है। हर जगह शौचालय व शुद्ध पेयजल की कमी दिखाई देती है। वही समुचित सुरक्षा नहीं होने के कारण कोयला चोरों का आतंक बना हुआ है।

बैठक में दुःख व्यक्त करते हुए श्रमिक प्रतिनिधियों ने कहा कि पीने का पानी सही ढंग से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। बैठक में श्रमिक प्रतिनिधियो ने सीसीएल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा समिति के द्वारा दिए गए सलाहों को हर बार दरकिनार कर दिया जाता है।

जिस कारण खदान क्षेत्र में दुर्घटना का भय बना रहता है। कुल मिलाकर हर दृष्टिकोण से सीसीएल के सभी विभाग में सुरक्षा की कमी है। उसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश किया जाए।
श्रमिक प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर जीएम एम के अग्रवाल ने कहा कि सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर जल्द समाधान कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कर्मियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए कोयला उत्पादन करने के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है। यहां सेफ्टी सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर पीओ कुमार सौरभ, एएमओ डॉक्टर अरविंद कुमार, एसओ (एक्स) आर के सिंह, एसओ (माइनिंग) बीके गुप्ता, चीफ मैनेजर शैलेश प्रसाद, एसओ (पीएङपी) आशीष अंचल, उदय कुमार, मुकेश प्रसाद, बीके शुक्ला, युनियन प्रतिनिधियों मे पवन सिंह, विकास सिंह, राजू भूखिया, हीरालाल रविदास, बिगन सोनी, महारुद्र सिंह, जवाहरलाल यादव, महेंद्र चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 109 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *