ANC ने जब्त किया 1,400 करोड़ का एमडी ड्रग्स

रसायन विज्ञान के छात्र सहित पांच गिरफ्तार

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। गुरुवार को मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) के अधिकारियों ने 703 किलोग्राम एमडी ड्रग्स (प्रतिबंधित नशीली दवाई) की बड़ी खेप को जब्त किया है। इस मामले में एएनसी के अधिकारीयों ने एक रसायन विज्ञान के ग्रेजुएट (Graduate) छात्र सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत बाजार में करीब 1,400 करोड़ रुपये है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पालघर जिले के नालासोपारा में दवा बनाने वाली कंपनी से जुड़ा है। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने इस कंपनी पर रेड किया था, यहां से पुलिस 1400 करोड़ रुपये की कीमत की दवाइयां जब्त की है।

एंटी-नारकोटिक्स सेल के डीसीपी दत्ता नलवाडे ने बताया कि मुंबई पुलिस की एएनसी यूनिट (ANC Unit) ने नालासोपारा इलाके से 703 किलोग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया है और पांच ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने यह भी बताया कि बरामद मादक पदार्थ की खेप की कीमत करीब 1,400 करोड़ रुपये है।

यह कार्रवाई विशेष इनपुट (Input) के आधार पर किया गया था। इस कंपनी ने अपने पास प्रतिबंधित दवाई मेफेड्रोन की बड़ी मात्रा रखी है। इस जानकारी पर ही हमारी टीम मौके पर पहुंची, इस रेड के दौरान पुलिस ने चार लोगों को मुंबई से जबकि एक अन्य को नालासोपारा से गिरफ्तार किया है। जिस युवक को नालासोपार से गिरफ्तार किया गया है, वो रसायन विज्ञान (Chemistry) का छात्र रहा है और उसे ड्रग्स बनाना आता है।

गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से एएनसी पूरे राज्य में नशा विरोधी अभियान चला रही है। इससे पहले अप्रैल में, एंटी-नारकोटिक्स सेल के एक दस्ते ने पालघर में उसी क्षेत्र से एमडी दवाओं के एक और बैच को जब्त किया था।

उस समय, तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था, और एमडी ड्रग्स (MD Drugs) की कीमत 7.04 लाख रुपये आंकी गई थी। नवी मुंबई की क्राइम ब्रांच टीम ने 15 जुलाई को एक और बड़े ड्रग रैकेट के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था। नवी मुंबई क्राइम ब्रांच ने करोड़ों रुपये की हेरोइन जब्त की थी। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार (International Market) में 362.5 करोड़ रुपए आंकी गई थी।

 172 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *