पैतालिस जंगली हाथियों के समूह से रहिवासियों में भय का माहौल

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। पैतालिस जंगली हाथियों के समूह के क्षेत्र में प्रवेश करने की सूचना के बाद से रहिवासियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। हाथियों का समूह अबतक कई एकड़ में लगे धान एवं शकरकंद की फसल को नुकसान पहुंचा चुका है।

जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में पतकी पंचायत में बीते 30 अक्टूबर से हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। हाथियों के झुंड को देखकर रहिवासियों में भय का माहौल व्याप्त है।

बताया जा रहा है कि अरजुआ से होते हुए पतकी पंचायत के बगजोबरा और सिमराबेरा के जंगलों में लगभग 45 हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए हैं। इनमे से दो या तीन हाथियो के बच्चे भी है।
इस संबंध में समाजसेवी राजेश कुमार भोक्ता ने बताया कि विशेष रूप से जानमाल की हानि तो नहीं हुई है, किंतु काज एकड़ में लगे धान और शकरकंद की फसलों को अच्छा खासा नुकसान पहुंचा है।

इस संबंध में पेटरवार रेंज के सब बिट ऑफिसर भगवान दास हेंब्रम ने बताया कि हाथियों को भगाने के लिए पर्याप्त उपाय किया जा रहा है। कोशिश यही है कि किसी प्रकार का जान माल की हानि ना हो। उन्होंने बताया कि धान की फसल को विशेष रूप से हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है। हाथियों को पारसनाथ की जंगलों में भेजने का काम किया जाएगा।

साथ ही उन्होंने रहिवासियों से अपील किया कि एतिहात के तौर पर अभी जंगल में ना जाए। क्विक रिस्पांस टीम पेटरवार एवं गोमियां से आएगी और हाथियों को भगाने का काम किया जाएगा।

वही कुछ युवा अति उत्साहित होकर हाथियों को देखने जंगल की ओर जा रहे हैं उनसे भी ना जाने और सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है।

 219 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *