रेल अधिकारियों के विरोध के बीच विधायक ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। धनबाद रेल मंडल के बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन से सिक्स यूनिट त्रिजल नगर तक सड़क निर्माण कार्य का 7 मार्च को बेरमो विधायक द्वारा शिलान्यास किया गया। शिलान्यास के मौके पर स्टेशन प्रबंधक द्वारा निर्माण कार्य पर आपत्ति की गयी।

जानकारी के अनुसार डीएमएफटी व् विधायक मद से बनाए जा रहे लगभग एक करोड़ की लागत से पीसीसी सड़क का शिलान्यास बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने नारियल फोड़ कर किया। सड़क शिलान्यास स्थल रेलवे की जमीन में होने के कारण बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन अधीक्षक शैलेश कुमार ने शिलान्यास का विरोध किया।

उन्होंने इसकी जानकारी रेलवे के वरीय अधिकारियों को देने की बात कही। साथ ही कहा की पीसीसी सड़क निर्माण जिस स्थान में हो रहा है, वहां रेलवे संचालन का सिस्टम केबल बिछा है। यहां सड़क बनने से रेलवे का परिचालन ठप्प हो सकती है।

शिलान्यास करने आए बेरमो विधायक सिंह ने बताया कि पीसीसी सड़क निर्माण का यह योजना लगभग एक करोड़ की लागत का है। उन्होंने कहा कि यह सड़क पुरानी है, जिसका सुंदरीकरण किया जा रहा है। इसलिए इसमें रेलवे से एनओसी लेने की कोई जरूरत नहीं है। साथ ही कहा की यह पीसीसी सड़क बनने से आसपास के राहगीरों को आने जाने में सुविधा होगी।

पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास होने के बाद बेरमो विधायक एवम रेलवे प्रबन्धन आमने सामने आ गए है। आरपीएफ गोमियां थाना की पुलिस ने भी घटना स्थल पहुंच कर अभिकर्ताओं से पूछताछ की। आसपास के रहिवासियों का कहना है कि आनेवाले समय में रेलवे की जमीन में हो रहे सड़क निर्माण का यह मामला तुल पकड़ सकता है।

सड़क शिलान्यास के अवसर पर विधायक सिंह के अलावा समाजसेवी बाबूलाल गिरी, बेरमो प्रखंड उप प्रमुख बिनोद साहू, मुखिया कविता कुमारी, पंचायत समिति सदस्य बेबी रजक, हंसराज प्रसाद, खिरोधर महतो, बिरसा रजक, दीपक रजक, सुषमा कुमारी, पम्मी सिंह, चंद्रिका रजक, महेश सिंह, संवेदक कृष्णा कुमार सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।

 106 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *