एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची जेएसएसपीएस की अमीषा

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसायटी (जेएसएसपीएस) की मुक्केबाज (बॉक्सर) अमीषा केरकेट्टा ने 54 किलो वर्ग में भारत का करते हुए मंगोलिया के बॉक्सर इंचिमेंग संसारमा को हराकर फाइनल में जगह बना ली है।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धाबी में चल रहे एएसबीसी जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप (27 अगस्त से 10 सितम्बर) के फाइनल में 6 सितंबर को मनीषा प्रवेश की है। फाइनल मैच 9 सितंबर को ताज़ीकिस्तान में खेला जाएगा।

ज्ञात हो कि, अमीषा झारखंड के सिमडेगा जिला के हद में एक गाँव पैकपारा की रहने वाली है। उसके पिता दिलीप केरकेट्टा मुलरूप से किसान है। अमीषा बचपन से ही खेल में रुचि रखती थी। जेएसएसपीएस में दाखिला और उचित प्रशिक्षण के उपरांत मनीषा पदक जितना प्रारंभ कर दी। वर्ष 2023 में उसने आईबीए वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में रजत पदक जीती थी।

जेएसएसपीएस जिसे कोल इंडिया लिमिटेड की अनुशंगी इकाई सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) एवं झारखंड सरकार द्वारा संयुक्त रूप से संचालन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य के प्रतिभावान बच्चों को खेल जगत में प्रोत्साहित करना है।

वर्तमान में जेएसएसपीएस खेल अकादमी में कुल 286 प्रशिक्षु हैं, जिन्हें कुल 11 खेल विधाओं यथा वेट लिफ्टिंग, साईकलिंग, मुक्केबाज़ी, कुश्ती आदि में निपुण प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

सीसीएल प्रबंधन, जेएसएसपीएस लोकल मैंनेर्जिंग कमिटी (एलएमसी) सदस्यगण एवं सीईओ जी.के.राठौर, विभिन्न खेलो के प्रशिक्षकगण एवं अन्य ने अमीषा केरकेट्टा को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए साधुवाद दी है।

 77 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *