अद्भुत नजारा, गाड़ी के ऊपर गाड़ी कैसे?

मुश्ताक खान/ मुंबई। चौंकिये नहीं इन बसों पर ऑटो रिक्शों को लाद कर रखा गया है। वजह बरसाती पानी नहीं है, बल्कि विभिन्न मामलों में आरटीओ (RTO) द्वारा पकड़े गए इन वाहनों को जगह की तंगी के कारण ऑटो रिक्शा , छोटी कार आदि को क्रेन की सहायता से बसों के ऊपर लाद दिया गया है। जबकि पहली नजर में गाड़ी पर गाड़ी देख कर लोग चौंक जाते हैं, आखिर ऐसा कैसे !

गौरतलब है की शनिवार की सुबह से ही मूसलाधार बारिश ने मुंबईकरों की रोजमर्रा के जीवन में ब्रेक लगा दिया। बरसाती पानी में डूबा कुर्ला पूर्व नेहरूनगर (Kurla east Nehru nagar) स्थित शिवश्रृष्टी का एसटी डिपो में गाड़ी के ऊपर गाड़ी का नजारा कुछ और ही बयां कर रहा था। यहां जितनी मुंह उतनी बातों का दौर चल पड़ा, किसी ने कहा मौसम विभाग की चेतावनी के बाद रिक्शा वालों ने सुरक्षा के मद्देनजर अपनी ऑटो रिक्शा को भंगार पड़ी बसों के ऊपर चढ़वा दिया होगा।

इस तरह कई बातें सामने आई। इसके बाद संवाददाता ने इसकी खोज शुरू की तो पता चला की आरटीओ द्वारा विभिन्न मामलों में पकड़ी गई वाहनों को जगह की तंगियों के कारण गाड़ी के ऊपर गाड़ियों को लाद कर रखा गया है। इस संबंध में नेहरूनगर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी चंद्रशेखर दत्तात्रेय भाबल से संपर्क करने उन्होंने अनभिज्ञता जताई।

इसके बाद वडाला आरटीओ (Wadala RTO) से संपर्क साधने की कोशिश की गई, लोकिन कार्यालय बंद होने के  कारण कुछ खास पता नहीं चला। इस दौरान एक रिटायर्ड आरटीओ बीजी खंडागले से संपर्क करने पर उन्होंने बताया की एसटी डिपो में जगह की कमी के कारण बड़े वाहनों पर छोटी कार व ऑटो रिक्शों को रखा गया है। इन वाहनों के मालिकों को कई बार नोटिस भेजा गया लेकिन कोई आया नहीं जिसके कारण सभी छोटी वाहनों को एक के ऊपर एक कर सहेजा गया है। समय आने पर इन वाहनों का ऑक्शन होगा।

 416 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *