अखिल झारखंड श्रमिक संघ की 29 दिसंबर से अनिश्चितकालीन अनशन

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। अखिल झारखंड श्रमिक संघ द्वारा आगामी 29 दिसंबर से गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में ललपनियाँ स्थित टीटीपीएस (TTPS) मुख्य गेट के समीप अनिश्चितकालीन अनशन किया जाएगा। उक्त जानकारी संघ के अध्यक्ष विक्रम कुमार ने 14 दिसंबर को दी।

इसे लेकर 14 दिसंबर को ललपनिया स्थित अखिल झारंखड श्रमिक संघ टीटीपीएस ललपनिया की बैठक यूनियन कार्यालय‌ मे संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष विक्रम कुमार ने किया।

इस दौरान टीटीपीएस परियोजना में कार्यरत मजदूरों, विस्थापितों की समस्याओं को लेकर यूनियन आगामी 29 दिसम्बर से टीटीपीएस के मुख्य गेट के समक्ष अनिश्चिततकालीन अनशन करने का निर्णय लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे संघ के अध्यक्ष विक्रम कुमार ने कहा कि यूनियन द्वारा प्रबंधन को विभिन्न कार्यक्रमों के तहत शातिंपूर्ण आदोंलनकर मजदूरों की समस्याओ के प्रति निरंतर ध्यान आकृष्ट कराया जाता रहा।

इतना ही नही यूनियन के संरक्षक सह गोमियां विधायक के द्वारा बीते दिनो झारखंड के राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना देकर भी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया, ताकि समस्याओं का समाधान हो सके। इसके बावजूद मजदूरों की समस्याओं के निदान के प्रति टीवीएनएल प्रबंधन कभी गंभीर नही रहा।

बाध्य होकर यूनियन द्वारा अगामी 29 दिसंबर से ललपनिया प्लांट के मेन गेट के समक्ष अनिश्चित कालीन हड़ताल की तैयारी का निर्णय लिया है।

मौके पर संघ के उपाध्यक्ष जगेश्वर शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष भीम साव व दीपक ठाकुर, सचिव कुलदीप प्रजापति, कोषाध्यक्ष सचितानंद महतो, छत्रधारी साव, लोखनाथ प्रजापति, हरिहर साव समेत दर्जनों मजदूर मौजूद थे।

 163 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *