पंचायत के सभी कर्मचारी एक माह से लापता

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बीते 26 जनवरी गणतंत्र दिवस (Republic day) समारोह के अवसर पर कोई पंचायत कर्मी नही हुआ उपस्थित।

जानकारी के अनुसार वैशाली जिला (Vaishali district) हद में लालगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत राज शीतल भकुरहर में नव निर्वाचित मुखिया द्वारा पंचायत (Panchayat) का प्रभार ग्रहण करने के बाद पंचायत सचिव, नरेगा कर्मी, डाटाकर्मी सहित कोई भी कर्मचारी पंचायत में नही आया। सभी कार्य स्थल से लापता पाये गये।

जानकारी के अनुसार गत 5 जनवरी को पंचायत की आम सभा में आवास सहायिका उपस्थित हुई, लेकिन आम सभा में उनपर प्रधानमंत्री आवास योजना में रुपये लेकर लाभुकों की सूची बनाने का आरोप लगा, जिससे खपा होकर आवास सहायिका ने पंचायत में आना बंद कर दिया।

एक माह से पंचायत के कर्मचारियों के लापता होने से पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना, नलजल योजना सहित सभी योजना ठप्प है। सबसे दु:खद घटना बीते 26 को पंचायत में झंडोत्तोलन के दौरान देखने को मिला। यहां आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में झंडोतोलन के समय भी कोई पंचायत कर्मी उपस्थित नही हुआ। जिसकी सूचना प्रखंड के अधिकारियों को दी गई है।

पंचायत की मुखिया अलका देवी ने बताया कि उपरोक्त समस्या के समाधान के लिये कई वार वह चक्कर लगा चुकी है, लेकिन समस्या का निदान नही हो पा रहा है।

उनके पास मुखिया का निर्वाचन के प्रमाणपत्र को बक्सा में बन्द कर रखने के अलावे कोई उपाय नही है। पंचायत की उपरोक्त समस्यायों की सूचना लालगंज के विद्यायक संजय कुमार सिंह को देते हुए उनसे आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया गया है।

 696 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *