आजसू ने निर्मलडीह सरकारी अस्पताल की जांच की मांग की

फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तुपकाडीह के तांतरी दक्षिणी पंचायत के निर्मलडीह में सरकारी अस्पताल की जांच की मांग आजसू ने उपायुक्त से की है।

अस्पताल की जांच पड़ताल के लिए आजसू पार्टी जरीडीह प्रखंड के मीडिया प्रभारी बासुदेव महतो एवं प्रखंड के किसान मोर्चा संगठन मंत्री फाइटर बजरंगी सिंह 7 मई को पहुंचे।

इस अवसर पर बासुदेव महतो ने कहा कि अस्पताल का निर्माण वर्षो पहले हो चुका है, फिर भी चालू नहीं हो पाना यहां के रहिवासियों का दुर्भाग्य एवं हमारे जनप्रतिनिधियों की कमजोरी को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि निकटवर्ती आधा दर्जन पंचायतों के सैकड़ों गांवों के हज़ारो ग्रामीणों को अस्पताल में इलाज करवाने का सपना अभीतक सपना ही रह गया है। रहिवासी लाभ पाने से वंचित रह गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अभी भी कई कठिनाइयों का सामना करते हुए दूरदराज के अस्पतालों में जाने के लिए मजबूर हैं।

दोनों युवा नेताओं ने कहा कि इस अस्पताल को चालू करवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। हम लोग इस क्षेत्र के सांसद, विधायक एवं डीसी को अपने स्तर से पत्र सौपेंगे। सुनवाई न होने पर आंदोलन करेंगे।

सभी पंचायत के रहिवासियों को एकत्रित कर धरना प्रदर्शन करेंगे। आप सबो से हमारी अपील है कि जनहित के लिए आगे आकर हमारा सपोर्ट करें। सब मिलकर काम करेंगे। अच्छा काम होगा और जल्दी संभव हो पायेगा।

 345 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *