कोयला मजदूर इंडिया गठबंधन के पक्ष में गोलबंद-अजय

गिरिडीह से मथुरा महतो की जीत होगी ऐतिहासिक-बालेश्वर गोप

मजदूर नेताओं ने इंडिया गठबंधन गिरिडीह लोकसभा प्रत्याशी का किया स्वागत

एस. पी. सक्सेना/धनबाद (झारखंड)। धनबाद तथा बोकारो जिला के सीमा क्षेत्र में सिजुआ स्थित इंडिया गठबंधन की ओर से गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के आवासीय कार्यालय में बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के मजदूर संगठनों से जुड़े नेताओं ने 12 मई को भेंट की। प्रत्याशी महतो से मिलकर मिलकर मजदूर नेताओं ने मिलकर उनका बुके देकर स्वागत किया तथा चुनावी रणनीति पर व्यापक चर्चा की।

इस अवसर पर मजदूर नेताओं ने इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी महतो को आश्वस्त करते हुए कहा कि हमारा बुथ सबसे मजबूत के तहत योजना बनाकर कार्य किए जायेंगे। प्रतिनिधि मंडल में शामिल यूनियन के नेताओं को प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि लोकसभा में कोयला मजदूरों का आवाज बनने का कार्य करूंगा।

मजदूर हितों की रक्षा होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार पूर्व में मिल रहे सुख सुविधाओं पर लगातार हमले कर रही है। यह एक ऐसा अवसर है कि श्रमिक जमात अपने अधिकार की रक्षा के लिए इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करें। मैं कोयला मजदूरों के बीच जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करूंगा।

उन्होंने कहा कि जब जब सरकार मतवाले हाथी की तरह अपनी भूमिका का निर्वाह की है, कोयला मजदूरों ने मुंह तोड़ जवाब देने का कार्य किया है। सांसद बनकर क्षेत्र के विकास में अपनी जवाब देही का निष्ठा के साथ निर्वाह करूंगा। जब भी मजदूर भाई मुझे याद करेंगे हमेशा उपलब्ध रहूंगा।

कहा कि वर्तमान सांसद को जो क्षेत्र के रहिवासियों ने लापता संसद की संज्ञा दी है। वैसा अपने ऊपर जीवन भर नहीं लगने दूंगा। उन्होंने कहा कि वे मजदूर, किसान, नौजवानों का दर्द को बहुत नजदीक से देखा है। उसकी आवाज बनकर सहारा बनूंगा।

महतो ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। गलत तरीके से राज्य के मुखिया को फंसा कर जेल के सलाखों में बंद किया गया है। जनता देख रही है। इसका माकूल जवाब जनता वोट के रूप में चोट करेगी। कहा कि पंचायत स्तर पर जनसंपर्क कर मतदाताओं से मिलने का कार्य होगा और केंद्र सरकार की सफलता को आम जनता तक पहुंचाना है।

मौके पर इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन सीसीएल सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि कोयला क्षेत्र के मजदूर इंडिया गठबंधन के पक्ष में पुरी तरह गोलबंद हैं। उन्होंने कहा कि गिरिडीह तथा धनबाद सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी रिकार्ड मतो से जीत हासिल करेगा। मजदूर नेता बालेश्वर गोप ने कहा कि गिरिडीह से मथुरा महतो की जीत ऐतिहासिक होगी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से इंटक के अजय कुमार सिंह, एक्टू के बालेश्वर गोप, एटक के मथुरा सिंह यादव, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के देवेंद्र यादव, तपेश्वर चौहान, हिंद मजदूर किसान पंचायत के शमसुल हक, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जय नारायण महतो सहित अन्य द्वारा प्रत्याशी को बुके देकर सम्मानित किया गया।

 136 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *