एटक नेता ने एनडीए प्रत्याशी पर धमकी देने का लगाया आरोप, मामला दर्ज

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। एटक नेता विद्या सागर गिरि ने धनबाद संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी और बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर फोन से धमकी देने का आरोप लगाया है। एटक नेता द्वारा इस संबंध में सेक्टर बारह थाना में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। इस मामले को लेकर खासकर चुनाव नजदीक होने के कारण बोकारो में सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है।

जानकारी के अनुसार ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस एआईटीयूसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ऑल इंडिया स्टील वर्कर फेडरेशन, झारखंड राज्य एआईटीयूसी एवं बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के उपाध्यक्ष और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विद्यासागर गिरि ने धनबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी और बाघमारा क्षेत्र के विधायक ढुल्लू महतो द्वारा 22 मई की सुबह 7:05 बजे फोन कर धमकी देने और चुनाव बाद देख लेने के धमकी के बाद गिरि ने प्राथमिकी दर्ज कराया है।

एटक नेता गिरी ने झारखंड के डीजीपी सहित झारखंड राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, धनबाद संसदीय क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी तथा सेक्टर 12 थाना प्रभारी को संबोधित अपने पत्र में कहा है कि वे एटक और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा इंडिया गठबंधन के समर्थन में चुनाव अभियान चलाने और बोकारो में मार्गदर्शन और नेतृत्व करने का काम कर रहे है।

उन्होंने कहा है कि भाजपा के खिलाफ बीते 21 मई को एक बयान देने के मुद्दों पर टेलीफोन कर उन्हें धमकी दिया गया है। साथ हीं चुनाव के बाद देख लेने की चेतावनी जैसी बात कही गयी है।

गिरी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा और सचिव मंडल के सदस्यों तथा एटक के अध्यक्ष रमेंद्र कुमार और महासचिव अमरजीत कौर के साथ विचारोंपरांत प्राथमिक की दर्ज करने का आवेदन ऑनलाइन दर्ज करायी है।

इस अवसर पर एटक नेता गिरि ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चुनाव अभियान में भाजपा के विरोध में जनउभार और इंडिया गठबंधन के पक्ष में हवा से किस तरह बौखला गए हैं‌, उसी का यह परिणाम है।

कहा कि चुनाव अभियान में विरोध पक्ष के खिलाफ आक्रोशित होकर धमकी देना भाजपा के फासिस्ट और तानाशाही प्रवृत्ति का द्योतक है, जिसे जनता धूल चटाएगी। यह धमकी सत्ता की मदांधता को दर्शाता है, जिसे जनता चुनाव में जवाब देगी और दबंगई का जबाब इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट देकर देगी।

इस बावत पुछे जाने पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि वे किसी गिरि को नहीं जानते है। दर्ज मामले के संबंध में उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है। बेहतर होगा कि प्रत्याशी ढुल्लू महतो हीं बताएंगे।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आगामी 25 मई को होनेवाले लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी ढुल्लू महतो पांच लाख से अधिक मतो से जीतेंगे। उन्हें बोकारो विधानसभा क्षेत्र से दो लाख से अधिक वोट मिलेगा।

वहीं इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के सीसीएल सचिव एवं कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने धनबाद के एनडीए प्रत्याशी ढुल्लू महतो द्वारा एटक नेता विद्या सागर गिरि को फोन पर धमकी दिए जाने की घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि बाघमारा विधायक हार को देखकर घबरा गये है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रत्याशी को चुनाव में धनबाद संसदीय क्षेत्र की जनता सबक सिखाने का काम करेगी।

जबकि, बोकारो जिला भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री बबिता देवी सहित महिला मोर्चा बोकारो नगर अध्यक्ष ममता गोस्वामी तथा मंजु सिंह ने इसे साजिश करार देते हुए कहा कि विपक्षी द्वारा ढुल्लू महतो को फंसाने की चाल है। महिला नेत्रियों ने एनडीए प्रत्याशी की जीत का दावा की है।

इस संबंध में एटक नेता के अधिवक्ता पुत्र रंजीत गिरि ने एक भेंट में दावा करते हुए कहा कि ढुल्लू महतो द्वारा उनके पिता को अपने मोबाइल फोन से धमकी दी गयी है। उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी संभावित हार से घबराकर धमकी का सहारा लेना प्रारम्भ कर दिया है।

उन्होंने कहा कि लगातार 21 मिनट तक उनके पिता को धमकी दी जाती रही है। यही नहीं बल्कि उन्होंने कहा कि बीते दिनों बाम संगठनों द्वारा बोकारो में जगह जगह नुक्कड़ नाटक का कवरेज करने को लेकर भी कई मीडिया कर्मियों को भी धमकी दी जा रही है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी से हीं एनडीए गठबंधन अपनी हार स्वीकार कर ली है।

इन सारे तथ्यों के देखने के बाद अब देखना है कि ढुल्लू प्रकरण का कितना लाभ इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को मिल पाता है। बहरहाल यह प्रकरण बोकारो के सियासी गलियारे में सर चढ़कर बोलने लगा है।

 154 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *