बैंक शाखा स्थानांतरण के खिलाफ आइसा का प्रतिरोध मार्च व सभा

सीबीआइ बैंक शाखा का स्थानांतरण रुके अन्यथा मुख्य शाखा पर होगा प्रदर्शन-सुनील
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। आज ऑल इंडिया स्टूडेंट (All India Student) एसोसिएशन(आइसा) समस्तीपुर ( Samastipur) कॉलेज इकाई द्वारा 30 नवंबर को समस्तीपुर कॉलेज कैंपस सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा का स्थानांतरण के खिलाफ चांदनी चौक से प्रतिरोध मार्च निकाला। प्रतिरोध मार्च समस्तीपुर कॉलेज गेट पर पहुंच कर प्रतिरोध सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता आइसा कॉलेज इकाई के अध्यक्ष व पूर्व वि. वि. प्रतिनिधि मनीषा कुमारी तथा संचालन पूर्व समस्तीपुर कॉलेज इकाई के नेता गंगा प्रसाद पासवान ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए आइसा नेताओं ने कहा कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कई दशकों से समस्तीपुर कॉलेज कैंपस में स्थापित है। इस बैंक से हजारों नियमित छात्र व पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का नामांकन, परीक्षा फॉर्म, पंजीयन, सीएलसी व अन्य प्रमाण पत्र में चालान से पैसा जमा किया जाता रहा है। साथ ही कॉलेज के कर्मचारी, शिक्षक व सैकड़ों ग्रामीणों का खाता, वेतन, पेंशन की सुविधा इस बैंक से मिल रही है। इस बैंक शाखा के स्थानांतरण से यहाँ अध्यनरत हजारों छात्रों, ग्रामीणों एवं शिक्षकों व् शिक्षेत्तर कर्मचारीगण को दूर जाना पड़ेगा। यह फैसला पुरी तरह जनविरोधी है। इसलिए बैंक का स्थानांतरण का फैसला वापस हो।
आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि बैंक का स्थानांतरण मोदी सरकार का कॉरपोरेट को बढ़ावा व बैंकों का मर्जर करने की नीति का परिणाम है। जिसे आइसा बर्दाश्त नहीं करेगी। समस्तीपुर कॉलेज कैंपस से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के स्थानांतरण पर रोक नहीं लगाया गया तो छात्रों एवं ग्रामीणों को गोलबंद कर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। वही प्रतिरोध सभा में आइसा जिलाध्यक्ष लोकेश राज, कार्यालय सचिव राजू कुमार झा, जिला उपाध्यक्ष ललित कुमार सहनी, काजल कुमारी, अभिषेक कुमार, रवि कुमार, प्रवीण कुमार, मनीष कुमार यादव, मनीष राय, विवेक कुमार, मो. चांद, सौरभ, राहुल कुमार, दीपक कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 236 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *