दलसिंहसराय एवं गुलनाज हत्याकांड के खिलाफ आइसा ने निकाला कैंडल मार्च

राजभवन में मुख्यमंत्री के शपथग्रहण के दौरान आइसा का जुलूस रहा चर्चा का विषय
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में दलसिंहसराय के नवादा (Nawada) में एक ही परिवार पर नरसंहार के उद्देश्य से फायरिंग- हत्याकांड एवं वैशाली जिला के हद में देसरी में छेड़खानी का विरोध करने पर गुलनाज को जिंदा जलाकर मारने के खिलाफ 16 नवंबर की शाम आइसा द्वारा शहर के स्टेडियम गोलंबर से कैंडलमार्च निकाला गया। अपने हाथों में नारे लिखे कार्डबोर्ड एवं मोमबत्ती लेकर नारे लगाते दर्जनों आइसा कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में ओवरब्रिज चौराहा स्थित अंबेडकर स्थल पहुंचे। मौके पर जुलूस सभा में तब्दील हो गया। जिला उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने सभा की अध्यक्षता एवं शाहबाज न्याजी ने संचालन किया। मौके पर मनीष यादव, जिला सह सचिव प्रीति कुमारी, जिला उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी, चांदनी भारती, जान्ह्वी कुमारी, द्रख्शा जबीं, राहुल कुमार, राजू झा, शिव झा, राजा कुमार, आशीष कुमार, ऋतिक, मो० सगीर, मो० अरबाज, अधिवक्ता अकबर रजा, आइसा जिला प्रभारी सह भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित किया।
बतौर मुख्य वक्ता सभा को संबोधित करते हुए आइसा जिला सचिव सह राज्य उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि दलसिंहसराय के नवादा में एक ही परिवार के बच्चे एवं महिला समेत 2 लोगों को गोली मारकर हत्या एवं 5 लोग को अपराधियों ने घायल कर दिया। वहीं अपने साथ छेड़खानी का विरोध करने पर वैशाली जिला के देसरी में गुलनाज नामक युवती को जिंदा जलाकर मार दिया गया। ये दोनों घटना हृदयविदारक है। दोनों घटना के आरोपी छुट्टा घूम रहा है। प्रशासन अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करें अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा।
कार्यक्रम में मीम सेना समस्तीपुर के जिला अध्यक्ष दानिश रहमान, जिला उपाध्यक्ष मीम सेना शारिक इब्राहिम, सेना समस्तीपुर संगठन से शादाब परवेज़, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद राजा, असद अहमद, इकबाल अफरीदी,प्लूरल के तेजस्वी राय समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भी मार्च में भाग लेकर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की।

 257 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *