वायुसेना ने जारी किया अग्निवीरों की भर्ती एडमिट कार्ड

7.5 लाख देश के युवक होंगे परीक्षा में शामिल

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 24 जुलाई से परीक्षा शुरू होगी। इस परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिया गया है।

वायुसेना अग्निवीर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशिलयल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर एडमिट कार्ड उपलब्ध है। एग्जाम सिटी और डेट की डिटेल पहले ही बताई जा चुकी है। यह परीक्षा 30 जुलाई तक चलेगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद सभी नियमों को ध्यान से पढ़ें।

गौरतलब है कि पहली बार अग्निपथ योजना के तहत वायु सेना की परीक्षा होने वाली है है। इस परीक्षा में लगभग 7,49,899 उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है।

परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ-साथ आईडी प्रूव के तौर पर एस पासपोर्ट साइज की फोटो की जरूरत होगी। परीक्षा में 12वीं के सीबीएसई सिलेबस के आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। हर गलत आंसर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।

3 फेज में होगी वायुसेना अग्निवीरों की परीक्षा

24 जुलाई को होने वाली अग्निवीरों की इस परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के कानपुर में 17 सेंटरर्स बनाए गए हैं। इन सेंटरों में एक शिफ्ट में 175 स्टूडेंट्स ऑनलाइन परीक्षा देंगे।

तीन स्तर की परीक्षण के बाद उम्मीदवारों को लास्ट में 11 दिसंबर 2022 को अग्निवीर वायु सेवन के रूप में सेलेक्ट किया जाएगा। तीन चरणों में होनेवाली परीक्षा में लिखित, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट (Physical Test and Medical Test) का समावेश है।

 195 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *