किसानों को खाद किल्लत दूर करने का भरोसा कृषि पदाधिकारी ने दिया

खाद किल्लत के खिलाफ चक्काजाम आंदोलन स्थगित-किसान महासभा

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। आलू, मक्का, सरसों, सब्जी आदि की खेती के लिए जरूरी खाद डीएपी, पोटाश, एनपीके आदि की किल्लत के खिलाफ चक्काजाम पर उतारू किसानों को 3 दिसंबर को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर के कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र पासवान ने खाद्य किल्लत दूर करने का आश्वासन दिया।

इसे लेकर फतेहपुर के किसान रतन सिंह, मोतीपुर के किसान ललन दास, कैलाश सिंह, रामापुर महेशपुर के राम एकबाल राय, कस्बे आहर के संजीव राय, किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह की उपस्थिति में बीडीओ मनोज कुमार (BDO Manoj Kumar) द्वारा बैठक बुलाई गयी थी।

बैठक में किसानों द्वारा खाद किल्लत की समस्या सुनकर निर्णय लेते हुए बीडीओ ने बताया कि कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार एवं किसान कार्यकर्ता की उपस्थिति में उपलब्ध खाद दुकानों पर जरूरतमंद किसानों के बीच पुनः 65 टन ताजपुर प्रखंड को उपलब्ध कराया गया।

जिसमें डीएपी खाद वितरण कराने, अन्य जरूरी खाद के लिए जिला कृषि पदाधिकारी से वार्ता कर उपलब्ध कराने, आगामी 6 दिसंबर को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ, कृषि पदाधिकारी, किसान प्रतिनिधि, खुदरा एवं थौक खाद बिक्रेता की बैठक बुलाकर खाद किल्लत को दूर करने की दिशा में पहल किया जाएगा।

किसान महासभा के ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि 16 नवंबर को जिला से ताजपुर को उपलब्ध कराया गया 40 डीएपी कहाँ और कैसे बंटा। कृषि पदाधिकारी इसका हिसाब दें। उन्होंने कहा कि प्रखंड से बाहर खाद भेजने की जानकारी मिल रही है। इस प्रकार का गोलमाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बीडीओ द्वारा बेहतर पहल को देखते हुए किसानों द्वारा एनएच जाम स्थगित रखकर प्रशासनिक निर्णय लागू होता है या नहीं देखना चाहेंगे। इसके बाद पुनः किसानों की बैठक से आगे की रणनीति का खुलासा करेंगे।

 160 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *