माले जिला कमिटी की बैठक में आंदोलनात्मक निर्णय

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय (District Office) में 9 फरवरी को भाकपा माले पोलिट ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा के पर्यवेक्षण एवं जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार की अध्यक्षता में जिला कमिटी की बैठक हुई।

बैठक (Meeting) में माले के पूर्व राज्य सचिव (State secretary) कॉ पवन शर्मा, सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिया गया।

आयोजित बैठक में तिरहुत गंडक नहर परियोजना, भारत माला सड़क परियोजना, यूरिया किल्लत के खिलाफ चलाये गए किसान आंदोलन की समीक्षा कर इसे निर्णायक दिशा देने की ओर ले जाने की रणनीति तय की गई।

इस अवसर पर मिथिलांचल प्रभारी कॉ धीरेंद्र झा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समस्तीपुर जिले (Samastipur district) के कई प्रखंडों में यूरिया किल्लत के खिलाफ सफल आंदोलन हुए हैं। इसे और बढ़ाया जाएगा। ताजपुर, पूसा के ईलाके में तिरहुत गंडक नहर परियोजना में किसानों के शोषण के खिलाफ संघर्ष शुरू है।

इस संघर्ष में किसानों ने कहा है कि वे अपना जान दे देंगे, लेकिन चास- वास- जमीन से बेदखल नहीं होंगे। इसे लेकर संघर्ष और तेज करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में आगामी 14 फरवरी को सरकारी जमीन, शहर, पोखर से झुग्गी- झोपड़ी- गरीबों को हटाने के खिलाफ खेग्रामस के प्रदर्शन को सफल बनाने, 17 फरवरी से आशा बहनों के हड़ताल को समर्थन देने, 7 मार्च को रोजगार के सवाल पर आइसा- इनौस के विधानसभा पर प्रदर्शन को सफल बनाने, आदि।

पटना रिमांड होम कांड की न्यायिक जांच कराने एवं महंगाई पर रोक लगाने की मांग को लेकर धरना- प्रदर्शन को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने के लिए कमर कसकर कार्यकर्ताओं से लगने का आह्वान किया गया।

जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि करीब 10 दिन से पूरे बिहार में धान की खरीद हो रही है, लेकिन लक्ष्य के अभाव में समस्तीपुर में बंद था।

संघर्ष के बाद धान खरीद का लक्ष्य जिला में 5 दिन बढ़ाया गया है। अधिकारियों के मनमानी के कारण धान खरीद नहीं किया जा रहा है। धान बेचने के इच्छुक तमाम किसानों से धान खरीदने अन्यथा आंदोलन चलाने की चेतावनी दी।

इस अवसर पर कॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, कॉ रामचंद्र पासवान, कॉ जीबछ पासवान, कॉ अजय कुमार, कॉ प्रेमानंद सिंह, कॉ सुशील कुमार, कॉ अमित कुमार, कॉ महावीर पोद्दार, कॉ मनीषा कुमारी, कॉ मंजू प्रकाश, आदि।

कॉ सत्यनारायण महतो, कॉ आसिफ होदा, कॉ राम कुमार, कॉ हरिकांत झा, कॉ सुनील कुमार, कॉ दिनेश कुमार, कॉ फूलबाबू सिंह, कॉ ललन कुमार, कॉ उपेंद्र राय आदि उपस्थित थे।

 346 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *