जोरदार आवाज के बाद धंस गई जमीन, गोफ से होने लगा गैस रिसाव

एस.पी.सक्सेना/धनबाद (झारखंड)। धनबाद (Dhanbad) के डोमगढ़ में 11 अगस्त को अचानक सड़क के बीचो-बीच जोरदार आवाज के साथ बड़ा सा गोफ बन गया। जिसके बाद गोफ के अंदर से आग और गैस का रिसाव होने लगा। जिससे स्थानीय रहिवासियों में भय व्याप्त हो गया है।

जानकारी के अनुसार बीसीसीएल एरिया 3 गोविंदपुर के हद में डोमगढ़ में अचानक जमीन धंस गयी। जिसके कारण उक्त स्थल पर एक बड़ा गोफ बन गया। गोफ के अंदर से तेजी से गैस और आग निकल रहा है। सूचना के बाद बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से गोफ भराई और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

बताया जाता है कि घटनास्थल के आसपास करीब 20 हजार की आबादी है। घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत व्याप्त है। कतरास- महुदा मुख्य मार्ग के 100 मीटर की दूरी पर यह गोफ बना है। यदि सड़क पर यह गोफ बनता तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। फिलहाल बीसीसीएल की ओर से बालू और मिट्टी से गोफ की भराई की जा रही है।

ज्ञात हो कि झरिया और आसपास के क्षेत्र में भू-धंसान और गैस रिसाव का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन यहां ऐसी घटनाएं होती रहती है। जिससे लोगों में हमेशा भय बना रहता है।

बरसात में यह खतरा और भी बढ़ जाता है। ऐसी ही घटना बीते दिनों केंदुआडीह यूसीसी इंफ्रा आउटसोर्सिंग के पास हुआ था। जहां अचानक धरती फट गई और उसमें एक व्यक्ति गिर गया था। गड्डे में गिरने से व्यक्ति बुरी तरह आग से झुलस गया था।

 258 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *