सिंदूर खेला के बाद श्रद्धालुओं ने की माता जगत जननी की विदाई

नदियों व् जलाशयों में देवी दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं का प्रतिमा विसर्जन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। शारदीय नवरात्र के अवसर पर बिजयादशमी पर्व बोकारो जिले में श्रद्धा और भक्तिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। माता जगत जननी के भक्तों ने सिंदूर खेला के बाद देवी दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा को अगले बरस पुनः आगमन की याचना करते हुए भावपूर्ण विदाई दी।

जानकारी के अनुसार बिजयादशमी के समापन के बाद दूसरे दिन 25 अक्टूबर की संध्या भक्तों ने प्रतिमाओं का नगर भ्रमण के पश्चात नदियों तथा जलाशयों में विसर्जन किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण के क्रम में पटाखे फोड़े, जमकर आतिशबाजी की तथा भक्ति गीतों पर जमकर थिड़के। नगर भ्रमण के क्रम में विधि व्यवस्था, शांति बनाये रखने तथा ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करने को लेकर जगह जगह पुलिस पदाधिकारी व् पुलिस बल तैनात दिखे।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में कथारा तथा जारंगडीह में श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा व् भक्ति के साथ नदियों में देवी दुर्गा सहित स्थापित तमाम देवी-देवताओं की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।

इस अवसर पर जहां कथारा मोड़ शिव मंदिर परिसर दुर्गा पंडाल से वाहनों में सवार प्रतिमाओं का नगर भ्रमण गायत्री कॉलोनी होते स्टॉफ कॉलोनी, ऑफिसर्स कॉलोनी, कथारा मोड़ से एक नंबर कॉलोनी अस्पताल मोड़ से पुनः कथारा मोड़ होते बोकारो थर्मल पुल के समीप कोनार नदी तट पहुंचा।

वहीं कथारा चार नंबर दुर्गा पंडाल से वाहनों में प्रतिमाओं के लेकर श्रद्धालु गण कथारा चार नंबर सब-स्टेशन कॉलोनी, आईबीएम कॉलोनी, कथारा तीन नंबर, दो नंबर, एक नंबर, कथारा मोड़ से महाप्रबंधक कार्यालय तक पहुंचकर पुनः कथारा मोड़ होते बोकारो थर्मल मार्ग पर कोनार नदी तट पहुंचा।

इस दौरान माता का जयकारा के साथ साथ श्रद्धालु भक्ति गीतों पर नाच रहे थे। नदी तट पर पहुंचकर सभी प्रतिमाओं को एक एक कर विसर्जित किया गया। इस दौरान भक्तजनों ने माता का जयकारा लगाया, जिससे वातावरण गुंजायमान होता रहा।

इसी क्रम में जारंगडीह स्थित पूजा पंडाल से भक्त जनों ने वाहनों में विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा का नगर भ्रमण के बाद फुसरो मार्ग पर बनासो मंदिर के समीप कोनार नदी तट पर प्रतिमा का विसर्जन किया।

 91 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *