पुराने विवादों को मिटाकर अंगवाली में हुआ नए अंजुमन कमिटी का चुनाव

आगन्तुक प्रतिनिधियों ने किया सार्थक पहल

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव के मुस्लिम टोला में अंजुमन कमिटी के सदर चुनाव को लेकर बीते दो महीने पूर्व उत्पन्न आपसी विवाद को मिटाकर 26 सितंबर को स्थानीय इमामबाड़ा परिसर में बाहर से पहुंचे प्रतिनिधियों एवं स्थानीय रहिवासियों की उपस्थिति में मामले का निबटारा कर दिया गया।

दोनो पक्षों के बीच आपसी सुलहनामा कराकर पूरानी कमिटी को भंगकर नई अंजुमन कमिटी का गठन कर पदाधिकारियों व सदस्यों का चयन आम राय बनाकर किया गया।

इस अवसर पर सर्वप्रथम पूर्व कमिटी के सदस्यों ने अपने ओहदे से इस्तीफा दिया एवं विवाददग्रस्त प्रथम पक्ष के शमीम अहमद, खुर्शीद आलम, मास्टर इम्तियाज व दूसरे पक्ष के मो. रियाज अहमद, आले नबी अंसारी, परवेज आलम आदि ने हस्ताक्षर किए। नई कमिटी में अंजुमन सदर मो जमीरुद्दीन, नायब सदर जाहिद अंसारी, सचिव मो खुर्शीद आलम, नायब सचिव मो. परवेज आलम, खजांची मो. ग्यास अंसारी, नायब खजांची मंजूर अंसारी बनाये गए। साथ ही 18 सक्रिय सदस्यों का भी चयन हुआ।

यहां बोकारो जिला के पेटरवार, कसमार, झिरकी, खेतको,चलकरी, रामगढ़ जिला के बरकाकाना आदि गांव के प्रबुद्ध रहिवासियों की उपस्थिति रही।

जिसमें शराफत हुसैन, गुलाम हैदर, शब्बीर अंसारी, शेखावत अंसारी, मो. तनवीर, मुमताज अंसारी, जहांगीर अंसारी, मो. कुर्बान अली सहित स्थानीय ग्राम प्रधाम प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार, समाजसेवी देवब्रत जयसवाल, मो. रुस्तम, इकरामुद्दीन, नसर अली, इनायत, हाजी कमीरुद्दीन आदि अनेकों लोग उपस्थित थे।

 137 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *