छात्रों के पर लाठीचार्ज की जाँच कर दोषी पर अविलंब कारवाई हो-रबींद्र

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सोलहवीं लोकसभा के सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय (Ravindra kumar pandey) ने धनबाद में छात्रों के ऊपर एसडीएम व जिला प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की घोर निंदा किया है।

घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा है कि,”लोकतंत्र में अपनी बात कहने का अधिकार सभी भारतीयों को है। आज जिस प्रकार छात्राओं को बेरहमी से पीटा गया, यह अमर्यादित एवं असहनीय है।

राज्य में लगातार महिलाओं के साथ जो बर्ताव हो रहे हैं, इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री से वे मांग करते है कि घटना में दोषियों के ऊपर कार्रवाई की जाय।

उन्होंने कहा कि छात्रों के ऊपर किये गए बर्बरता की घोर निंदा करता हूं। कहा कि सड़क से सदन तक हम उनके साथ हैं। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चियो पर जिस तरह से कायरता पूर्ण लाठी चार्ज किया गया है, किसी प्रकार से न्यायसंगत नहीं हैं।

पांडेय ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से बच्चे धरना दे रहे थे। तानाशाही सरकार के नुमाइंदे ने लाठी चार्ज कर यह साबित कर दिया कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने का कोई हक नही है। उन्होंने कहा कि झारखंड की गिरती कानून व्यवस्था आज पूरा देश देख रहा है।

 155 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *