सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने वाले मैसेज शेयर करने पर होगी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक ने प्रशासन को सहयोग करने का किया अपील

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने 13 फरवरी की देर शाम अपने कार्यालय कक्ष में कहा कि ऐसा पाया जा रहा है कि सोशल मीडिया (Social media) जैसे फेसबुक/ टि्वटर/ इंस्टाग्राम/ व्हाट्स एप आदि पर भड़काऊ,आदि।

आपत्तिजनक मैसेज/फोटो/वीडियो पोस्ट को साझा एवं कमेंट किया जा रहा है। जिसके कारण सांप्रदायिक विद्वेष फैलने से सामाजिक सौहार्द तथा विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन में समस्या उत्पन्न हो रही है। प्रशासन (Administration) ऐसे मैसेजों पर निगरानी रख रही है, ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया ग्रुप के सदस्यों द्वारा आपत्तिजनक मैसेज/फोटो/वीडियो पोस्ट को शेयर कमेंट नहीं किए जाने के संबंध में कहा कि ग्रुप एडमिन (Group Admin) अपने व अन्य ग्रुप में प्रचार प्रसार करें।

इसके बावजूद भी यदि ग्रुप के सदस्य आपत्तिजनक मैसेज/फोटो/वीडियो पोस्ट को शेयर करते हैं तो इस संबंध में ग्रुप एडमिन, ग्रुप के सदस्य बोकारो पुलिस को अविलंब सूचना दें। ऐसा नहीं करने वाले ग्रुप एडमिन तथा शेयर करने वाले व्यक्ति ग्रुप सदस्य को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई करेगी।

पुलिस अधीक्षक झा ने जिलावासियों से अपील किया है कि वह सामाजिक समरसता बनाएं रखते हुए आपत्तिजनक मैसेज/फोटो/वीडियो पोस्ट शेयर/कमेंट नहीं करें। साथ हीं किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।

ऐसे अफवाहों पर इसकी सूचना तत्काल डायल 100/ नजदीकी थाना/ निम्नलिखित नंबरों को दें, जिसमें पुलिस अधीक्षक बोकारो 9431706418, कंट्रोल रूम बोकारो 8986660333, सोशल मीडिया सेल 9608015884 शामिल है।

 193 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *