प्रेमिका से मिलने के चक्कर में पकड़ा गया उम्र कैद का आरोपी

अमरावती के मोर्शी जेल से फरार आरोपी को आरसीएफ पुलिस ने पकड़ा

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। पैरोल पर मोर्शी के ओपन जेल से फरार अजय उर्फ कालू बाबू धोत्रे को आरसीएफ पुलिस ने चेंबूर कैंप के झामा चौक से गिरफ्तार किया है। आरोपी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए को चेंबूर कैंप आया था। हालांकि मोर्शी जेल पैरोल से फरार आरोपी की तलाश आधुनिक तकनीकी के आलावा विभिन्न माध्यमों से की जा रही थी। अदालत ने उसे उम्र कैद की सजा सुनाई थी।

बुधवार 12 जुलाई की रात करीब साढ़े दस बजे पैरोल पर फरार आरोपी अजय उर्फ कालू बाबू धोत्रे (32) को आरसीएफ पुलिस ने फिर से गिरफ्तार किया है। आरोपी अजय धोत्रे पर गु.न.सं. 198/2014 भादवी की धारा 307, 342,452 और 354 दर्ज है।

गौरतलब है कि वाशीनाका स्थित आयोध्या नगर, प्रियदर्शनी सोसायटी कमरा नं. 45 का रहिवासी अजय उर्फ कालू बाबू धोत्रे (32) पर कई संगीन आरोप हैं। अदालत ने उसे उपरोक्त अपराध में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। फ़िलहाल आरोपी पैरोल पर मोर्शी के ओपन जेल, अमरावती में उपस्थित होने के बजाए फरार हो गया, उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

पैरोल पर फरार आरोपी की तलाश आधुनिक तकनीकी से जारी थी, इस बीच पुलिस के विश्वस्त सूत्रों ने जानकारी दी कि आरोपी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए को चेंबूर कैंप आ रहा है। यह जानकारी मिलते ही ट्राम्बे विभाग एसीपी सुहास हेमाडे, आरसीएफ पुलिस स्टेशन (RCF Police Station) के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक मुरलीधर करपे, एपीआई रविंद्र पाटिल और उनकी टीम ने जाल बिछाकर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी अजय उर्फ कालू बाबू धोत्रे (32) को पुलिस ने चेंबूर कैंप के झामा चौक के पास उसे हिरासत में लिया और पुलिस स्टेशन ले आई। उसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। उसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया।

 118 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *