नेशनल हाईवे किनारे का फ्लैंक ध्वस्त होने के कारण बढ़ा हादसा

मोतीपुर सब्जी मंडी के आसपास फ्लैंक ध्वस्त होने के कारण बढ़ा सड़क दुर्घटना-सुरेंद्र

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बिहार में बढ़ रहे सड़क हादसों का मुख्य कारण यहां की सड़को खासकर सड़क किनारे फ्लैंक नहीं होना अथवा ध्वस्त होना है। इसी क्रम में समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर सब्जी मंडी के आसपास स्थित नेशनल हाईवे के किनारे का फ्लैंक ध्वस्त होने के कारण इनदिनों सड़क दुर्घटना बढ़ गया है।

हाईवे ऑथोरिटी अविलंब फ्लैंक निर्माण कराएं अन्यथा भाकपा माले एवं किसान महासभा सड़क जाम आंदोलन चलाने को बाध्य होगी। उक्त बातें क्षेत्र भ्रमण के बाद 3 नवंबर को भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने कही। क्षेत्र भ्रमण के दौरान नेताद्वय के साथ शंकर सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, राजदेव प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे।

इस अवसर पर माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि मोतीपुर सब्जी मंडी के आसपास सड़क किनारे का फ्लैंक धंसा है। इस वजह से परिचालन के क्रम में ट्रक, बस द्वारा हार्न देने से बाईक, स्कूटर, स्कूटी, पैदल यात्री आदि हाईवे से नीचे नहीं उतर पाते हैं। फ्लैंक के अभाव में नीचे उतरने पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाएंगे या फिर सड़क पर चलने से पीछे से आ रही वाहनों का शिकार हो जाते हैं।

नेताद्वय ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि दुर्घटना के समय अधिकारी फ्लैंक बनवाने का आश्वासन देते हैं, लेकिन बाद में मामला जस का तस रह जाता है।
माले नेता ने कहा है कि जिला प्रशासन एवं हाईवे ऑथोरिटी अविलंब फ्लैंक का निर्माण कर सड़क दुर्घटना रोकने का उपाय करें अन्यथा भाकपा माले एवं अखिल भारतीय किसान महासभा क्षेत्र के किसान, मजदूर, गद्दीदार एवं व्यापारी को एकताबद्ध कर सब्जी मंडी के पास सड़क जाम आंदोलन शुरू करेगी।

 59 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *