महाप्रबंधक के साथ एसीसी की बैठक में मजदूर समस्याओं को लेकर बैठक

सैनिटेशन एवं पेयजल का सुधार करे परियोजना प्रबंधन-जीएम

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल मजदूरों की विभिन्न समस्याओं, पेयजल, सैनिटेशन, पदोन्नति, रोटेशनल ट्रांसफर, आवास आबंटन आदि को लेकर बोकारो जिला के हद में कथारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में 9 फरवरी की देर शाम बैठक किया गया। अध्यक्षता कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता, संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार ने की।

क्षेत्रीय सलाहकार समिति (एसीसी) सदस्यों के साथ क्षेत्रीय प्रबंधन की संपन्न बैठक में क्षेत्र के कथारा कोलियरी व् वाशरी परियोजना के परियोजना पदाधिकारी, संबंधित स्टॉफ अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा एसीसी सदस्यों से कोयले एवं ओबीआर वार्षिक निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति, मजदूरों से संबंधित समस्याओं के पहल एवं मजदूरों के विभिन्न मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों द्वारा आहूत आगामी 16 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर सुझाव लिए गए।

इस अवसर पर एक्टू के बालेश्वर गोप ने कहा कि एसीसी एवं वेलफेयर की बैठक समय-समय पर किया जाय। साथ ही कथारा कोलियरी में प्रबंधन द्वारा डिपार्टमेंटल मशीनों से आउटसोर्सिंग कार्य का सहयोग करने पर रोक लगाई जाय। भामसं के राजू स्वामी ने कहा कि कथारा कोलियरी उत्खनन विभाग में सुपरवाइजर की कमी को दूर किया जाय।

साथ ही क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों (स्वीपर) की कमी दूर किया जाय। जेसीएमयू के इकबाल अहमद ने कहा कि एसीसी एवं वेलफेयर का बैठक नियमित से हो ताकि मजदूर समस्याओं का सुचारू रूप से निबटारे के लिए पहल किया जाय।सीटू के पीके विश्वास ने एसीसी एवं वेलफेयर बैठक रेगुलर कराने पर जोर दिया।

एचएमकेयू के शमसुल हक ने कहा कि जूनियर डीएवी स्कूल असनापानी बाईपास पर तिनमुहानी चौक बनाया जाय। जमसं के कामोद प्रसाद ने कहा कि कथारा वाशरी में पिछले दिनों रेलवे बॉक्स के धक्के से रोड़ सेल ट्रक एवं तीन खाली बॉक्स क्षतिग्रस्त मामले में प्रबंधन द्वारा निष्पक्ष जांच कर दोषी पर विभागीय कार्रवाई किया जाय।

एजेकेएसएस के सचिन कुमार ने कहा कि आरआर शॉप जारंगडीह स्थित सिविल कार्यालय को पीओ कार्यालय में शिप्ट किया जाय। सीएमयू के पीके जयसवाल ने कहा कि कंपनी प्रावधानों के तहत सेवानिवृत्त कर्मचारियों को तीन महीने के अंदर ग्रेच्यूटी, सीएमपीएफ भुगतान सुनिश्चित किया जाय, क्योंकि विभागीय शिथिलता के कारण ऐसा नहीं किया जा रहा है।

एटक के मथुरा सिंह यादव ने कहा कि गोविंदपुर भूमिगत खदान में कार्यरत लगभग दो सौ पीआर से टीआर मजदूरों का बकाया एरियर का भुगतान किया जाय। बैठक में आरकेएमयू के अनूप कुमार स्वाईं ने कहा कि कथारा वाशरी में सुरक्षा गार्ड की कमी को दूर किया जाय।

बैठक में भामसं के एसीसी सदस्य राजू स्वामी को छोड़कर अन्य उपस्थित तमाम सदस्यों ने हड़ताल पर जाने की बात कही।
इसके अलावा बैठक में कथारा कोलियरी में शौचालय व् पेयजल समस्या समाधान की बात कही गयी। वहीं यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा गलत प्रकृति में कार्य नहीं कराकर उक्त कामगार को उसके कार्य के आधार पर पद देने, संवेदनशील पदों पर वर्षो से जमे कर्मचारियों के टेबल तथा यूनिट ट्रांसफर तथा आवास आबंटन में पारदर्शिता बरतने की मांग की।

बैठक में प्रबंधन की ओर से जीएम के गुप्ता अलावा एसओपी जयंत कुमार, कथारा कोलियरी पीओ डीके सिन्हा, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक बिपिन कुमार, एएमओ डॉ एमएन राम, वरीय प्रबंधक असैनिक संजय सिंह, वित्त प्रबंधक दीपक कुमार सिंह, कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, सहायक कार्मिक प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह, मो. फ़िरदौस, कार्यालय कर्मी पी एन भट्टाचार्य, प्रदीप यादव, शैलेश प्रसाद, देवकी देवी आदि उपस्थित थे।

 89 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *