व्यवसायी संघ की ओर से बैक मोड़ मे शहीदो को सम्मान
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। अंधकार पर उजाले का त्यौहार दीपावली के उपलक्ष्य में बोकारो जिला के हद में फुसरो बैक मोड़ में व्यावसायी संघ की ओर से 13 नवंबर की संध्या एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त कार्यक्रम में पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय सहित व्यवसायी संघ फुसरो के आर.उनेश, बीएमएस नेता रवींद्र कुमार मिश्रा आदि ने वीर शहीदों के नाम पर दीप जलाकर श्रद्धांजलि दिया। दीप जलाकर मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की शहादत को याद किया गया। शहीदों की याद में आस्था के साथ दीपक जलाए गए तो हर तरफ वीरता और रोशनी फैल गई।
इस अवसर पर पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि देश के शहीदों की याद में यह कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है, जिसमें शहीदों को नमन किया जाता है।
संघ के अध्यक्ष आर उनेश ने बताया कि इस कार्यक्रम में व्यवसायी दिलीप गोयल, इलियास हुसैन, अनिल गुप्ता, पिंटू सिंह, दीपक अग्रवाल, दिनेश सिंह, रविंद्र सिंह, अभिजीत दत्ता, राजेश कुमार रवानी, भाई प्रमोद सिंह, जवाहरलाल यादव, भरत कुमार वर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य दीपावली पर शहीदों को सम्मान देना है। क्योंकि उन्होंने देश की सुरक्षा में बलिदान दिया है। कहा गया कि सभी देशवासियों से अपील है कि दिवाली मनाते समय एक दीया शहीदों के नाम भी जरूर जलाएं।
113 total views, 1 views today