सिपाही भर्ती परीक्षा में एक नकली परीक्षार्थी गिरफ्तार

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। केंद्रीय चयन परिषद द्वारा 25 अगस्त को आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के कई परीक्षा केंद्रों पर संचालित किया गया। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के पूर्व सभी पुरुष और महिला परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। परीक्षा हॉल में किसी भी परीक्षार्थी को जूते पहनकर या घड़ी, मोबाइल अथवा अन्य कोई भी सामान ले जाने से मनाही थी।

जानकारी के अनुसार कई एक केंद्र पर जूते पहन कर आए परीक्षार्थियों के जूते बाहर खुलवा दिए गए। परीक्षार्थी नंगे पैर परीक्षा हॉल में प्रवेश किया। महिला परीक्षार्थियों को भी किसी भी तरह के आभूषण पहन कर आने की मनाही थी।

परीक्षा के सुचारू एवं कदाचार मुक्त संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक वैशाली हरकिशोर राय और जिला अधिकारी वैशाली यशपाल मीणा द्वारा स्वयं भ्रमणशील रहकर जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर तैनात पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मी एवं दंडाधिकारियों का निरीक्षण किया गया।

बताया जाता है कि हाजीपुर स्थित राजकिशोर उच्च विद्यालय यूसुफपुर के परीक्षा केंद्र पर एक फर्जी परीक्षार्थी राहुल कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया। वह शंभू कुमार पिता शिवलाल यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।

गिरफ्तार नकली परीक्षार्थी गया जिला के हद में वजीरगंज थाना क्षेत्र के हमजा रहिवासी प्रवीण कुमार यादव का पुत्र है। हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस ने नकली परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन कर रही है।

 244 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *