पारिवारिक पंगे में एक बच्चे की बलि

आइसक्रीम के नाम पर परोसा जहर

जगत प्रहरी/ मुंबई। अपने ही जिगर के टुकड़ों के बलि चढ़ाने वाले पिता मो. अली नौशाद अंसारी को काफी सरगर्मी से मानखुर्द पुलिस तलाश रही है। इसके लिए मानखुर्द पुलिस (Mankhurd Police) के वरिष्ठ अधिकारी प्रकाश चौगुले ने भारी भरखम टीम तैयार की है।

फरार आरोपी मो. नौशाद अंसारी के खिलाफ अपने ही बच्चों की हत्या करने का मामला दर्ज है। पुलिस ने भादवी की धारा 302, 307 और 328 के तहत मो. नौशाद अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसकी जांच पुलिस निरीक्षक किशोर खरात कर रहे हैं।

मानखुर्द पुलिस स्टेशन की हद में पिता द्वारा अपने ही जिगर के टुकड़ों को चूहा मारने वाली दवा खिलाकर मौत के घाट उतरने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है।

इस मामले में पांच वर्षीय अलिशान मोहम्मद अली अंसारी की मौत हो गई। जबकि सात साल की अलीना और दो साल के अरमान का इलाज चल रहा है, फिलहाल दोनों ठीक हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मां – बाप के घरेलू झगड़े में पिता मो. अली नौशाद अंसारी ने अपने ही तीनों बच्चों को आइसक्रीम में चूहा मारने वाली दवा मिला कर खिला दिया।
इनमें अलिशान मोहम्मद अली अन्सारी (5), बेटी अलीना (7) और अरमान (2) शामिल हैं। इन बच्चों की मां नाजिया की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था।

मिली जानकारी के मुताबिक 25 जून को सायन हॉस्पिटल (Sion Hospital) से मानखुर्द पुलिस स्टेशन में एक कॉल आया था, जिसमें तीन बच्चों के जहर खाने की बात सामने आई थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और बच्चों के परिवार वालों से पूछताछ में उनके परिजनों ने यह कहा की बच्चों ने गलती से चूहा मरने वाली दवा खा लिया है।

इलाज के दौरान 29 जून को अलिशान मोहम्मद अली अंसारी (5) की मौत हो गई। इस घटना के बाद फरार आरोपी नौशाद अंसारी को मानखुर्द पुलिस काफी सरगर्मी से तलाश रही है। लेकिन फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से कोशों दूर है।

 492 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *