इंडिया गठबंधन के पक्ष में कांग्रेस व आरसीएमयू की संयुक्त बैठक

केंद्र सरकार की विफलता व् युवाओं का आक्रोश मोदी सरकार के लिए संकट-अजय

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित के लिए कांग्रेस व आरसीएमयू की संयुक्त बैठक 13 मई को आयोजित किया गया। वरिष्ठ कांग्रेसी वेदव्यास चौबे की अध्यक्षता में बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के कथारा चार नंबर स्थित राजेंद्र प्रसाद सिंह स्मृति भवन में उक्त बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर घर, हर पंचायत स्तर पर कार्यकर्ता वोट की अपील करेंगे। कहा गया कि हर बूथ पर 25 कार्यकर्ता तैनात रहेंगे। बैठक में हमारा बुथ सबसे मजबूत मिशन के तहत कार्य करने की रणनीति बनी।

इस अवसर पर राकोमयू कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होने से केंद्र की योजना लोकसभा क्षेत्र में राज्य में सरकार होने से उसका चौमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। सिंह ने कहा कि आज देश के युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

मजदूर किसान हताशा की स्थिति में जीवन जी रहे हैं। केंद्र सरकार बड़े उद्योगपतियों की कठपुतली बनी हुई है। मोदी सरकार द्वारा रेलवे, सेल, भेल, हवाई अड्डा, कोल इंडिया को निजी हाथों में दिए जाने का खाका तैयार हो चुका है। ऐसे में मतवाला हाथी के समान केंद्र सरकार को नकेल कसने की आवश्यकता है।

संयुक्त बैठक में यह संकल्प लिया गया कि हर हाल में गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो, इसके लिए पूरे लगन के साथ सभी साथी चुनाव प्रचार प्रसार में भाग लेंगे।

इस अवसर प्रमुख के रूप से अजय कुमार सिंह, वेदव्यास चौबे, चंद्रशेखर प्रसाद, सुजीत मिश्रा, प्रमोद यादव, देवाशीष आस, संतोष सिंह, कपिल यादव, भरत मेहता, अधिवक्ता सुरेश राम, संतोष राम गौड़, धनेश्वर यादव, अर्जुन करमाली सहित अन्य उपस्थित थे।

 97 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *