राशनिंग विभाग ने किया तेल चोरों का भंडाफोड़

3 माह में 2 बड़ी कार्रवाई, 2 गिरफ्तार 4 की तलाश जारी

मुश्ताक खान/मुंबई। राशनिंग विभाग “ई” रिजन के अधिकारियों ने महज 3 माह में तेल चोरों का भंडाफोड़ करते हुए 2 बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। वडाल पूर्व स्थित इंडियन ऑयल कंपनी के पार्किंग गेट नंबर 1 के सामने भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच ई रिजन के अधिकारियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में 4 भारी वाहनों के साथ कुल 6 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, इनमें 2 को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

जबकि 4 की गिरफ्तारी अब भी बाकी है। इस कार्रवाई में अनुमानित 80 लाख 70 हजार 455 रूपये का माल जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद मनवर शेख और मतीन अशफाक सैयद है। विभागीय सूत्रों के अनुसार हाल ही में हुई इस को राशनिंग विभाग के उप नियंत्रक गणेश बल्लले और सहायक नियंत्रक राम कृष्ण कांबले के मार्गदर्शन में करीब 15 अधिकारियों की टीम ने इस कार्रवाई को बखूबी अंजाम दिया।

मिली जानकारी के अनुसार टैंकर क्रमांक MH 46- BM -1031 का चालक-मालिक एवं टैंकर क्रमांक MH -AP- 2013 का चालक-मालिक एवं अन्य सहायक को गिरफ्तार किया जा चूका है। अधिकारियों के अनुसार टैंकर क्रमांक MH 46- BM -1031 और टैंकर क्रमांक MH08 -HP -2013 में 23,900/-लीटर डीजल जैसे पदार्थ में से 590 लीटर और प्लास्टिक के डिब्बे में 100 लीटर पेट्रोल, विक्रेताओं द्वारा अपने स्वयं के लाभ के लिए भंडारण किया गया था।

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टैंकर क्रमांक MH46- BM -1031 में 2 डीजल 11960 -लीटर , टैंकर क्रमांक MH08 -AP- 2013 में 4 डीजल, टैंकर नंबर MH 43 Y 91 29 के टैंक में 360 लीटर डीजल, टैंकर क्रमांक MH50 M 4504 65 लीटर डीजल, 20 लीटर क्षमता के 8 प्लास्टिक के जार में कुल 160 लीटर भरा हुआ था।

इसके आलावा 20 लीटर क्षमता बाले प्लास्टिक कैन में 10 05 लीटर डीजल, 11 बीस लीटर क्षमता के पांच पूरी तरह भरे प्लास्टिक के डिब्बों में 100 लीटर पेट्रोल था। इस कार्रवाई में पीतल वाल्व 02 पीस, टैंकर आउटलेट वाल्व मेटल कैप 03, प्लास्टिक बिग नरसेल 02 नग, मेटल रॉड आदि जब्त किया गया है। कुल जब्त किये गये डीजल ,पेट्रोल और यंत्रों का अनुमानित मूल्य 80 लाख 70 हजार 455 रूपये आंकी जा रही है।

Tegs: #Rationing-department-busted-oil-thieves

 222 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *