ओईएस के दीक्षांत समारोह में 530 छात्रों का होगा सम्मान

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। ओरिएंटल एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित पांच कॉलेजों का दीक्षांत समारोह 4 मई 2024 को नवी मुंबई, वाशी के सिडको भवन में होने जा रहा है। इस समारोह में 2023-2024 (2022-23 उत्तीर्ण बैच के लिए डिग्री वितरण) में कुल 530 छात्रों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों को देखते हुए डिग्री से सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ईश्वर सूर्यवंशी दिवानी, डॉ.चंद्रशेखर चक्रदेव के अलावा ओईएस प्रबंधन डॉ. अज़ीम खान और वसीम खान, डॉ. हेदर ई कांटे आदि गणमान्य उपस्थिति रहेंगे।

महाराष्ट्र सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री, सिडको अध्यक्ष, श्रम मंत्री और ओईएस समूह के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. जावेद खान ने नवी मुंबई में शिक्षा के विस्तार के मद्देनजर ओरिएंटल कॉलेज ऑफ फार्मेसी (ओसीपी), संपदा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड टेक्नोलॉजी (एससीसीटी), ओरिएंटल कॉलेज ऑफ लॉ (ओसीएल), ओरिएंटल कॉलेज ऑफ एजुकेशन (ओसीई) और ओरिएंटल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (ओआईएम)की स्थापना की थी।

दीक्षांत समारोह में ईश्वर सूर्यवंशी दिवानी.(न्यायाधीश,वरिष्ठ विभाग व सचिव ज़िल्हास्तरीय सेवा प्राधिकरण, ठाणे), डॉ.चंद्रशेखर चक्रदेव. (प्राचार्य, सी.एस.एस.एम, असोसिएट डिन, आंतरविद्याशाखीय अभ्यास मुंबई विद्यापीठ), निशा दासगुप्ता.(जागतिक दिग्दर्शक लोक बदल, कनॉफ सेलिंग सोल्युशन्स जर्मन एम एन सी) और फ्रिडन मेदहोत्रा.(व्यवस्थापकीय संचालक व सी.एफ.ओ.फ्रिडन फार्मास्युटिकल मुंबई), कॉलेज के अन्य कर्मी व सहायक के अलावा छात्रों के अभिभावक भी मौजूद होंगे।

Tegs: #530-students-will-be-honored-in-the-convocation-ceremony-of-oes

 117 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *