महाराष्ट्र के एथलीटों ने राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने केरल में गड़ा झंडा

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। केरल में तीन दिवसीय राष्ट्रीय एक्रोबेटिक्स जिमनास्टिक चैंपियनशिप के मुकाबले में महाराष्ट्र से कुल 56 एथलीटों ने हिस्सा लिया। केरल के कोझिकोड में आयोजित चैंपियनशिप के मुकाबले में महाराष्ट्र के एथलीटों ने कुल 78 पदकों पर कब्जा जमा लिया।

इनमें सबसे अधिक लोकमान्य शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित शरद आचार्य स्पोर्ट्स सेंटर के श्री नारायणराव आचार्य विद्यानिकेतन स्कूल में अभ्यास कर रहे 21एथलीटों ने 63 पदक जीते। महाराष्ट्र टीम ने सीनियर और जूनियर दोनों समूहों में कुल 35 स्वर्ण और 18 रजत पदक के साथ टीम खिताब जीता। इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र टीम के कोच राहुल सासाने और ज्योति मोरे ने अहम् भूमिका निभाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केरल के कोझिकोड में आयोजित राष्ट्रीय एक्रोबेटिक्स जिमनास्टिक चैंपियनशिप में महाराष्ट्र के 56 एथलीटों की टीम ने हिस्सा लिया। 16 से 18 फरवरी 2024 तक चले चैंपियनशिप के मुकाबले में श्री नारायणराव आचार्य विद्यानिकेतन स्कूल में अभ्यास कर रहे 21एथलीटों ने 63 पदक जीते। जबकि महाराष्ट्र से चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वालों ने कुल 78 पदक जीत कर राज्य का गौरव बढ़ाया है।

सीनियर ग्रुप में ऋतुजा जगदाले, प्रीति एकखंडे – महिला जोड़ी में 6 स्वर्ण, पुरुष जोड़ी में आकाश गोसावी, आदित्य खाससे 2 स्वर्ण, 2 रजत अक्षता ढोकले, अरना पाटिल, सोनाली बोराडे – महिला जोड़ी में 9 स्वर्ण, कुणाल कोठेकर, नमन पुरुष समूह में महावर, प्रशांत गोरे, रितेश बोराडे 4 स्वर्ण, 8 रजत जीते।

वहीं जूनियर ग्रुप महिला जोड़ी में रुनल रणपिसे, विशाखा दोर्गे 2 स्वर्ण 2 रजत, पुरुष जोड़ी में दीक्षांत सासाने, हर्ष अग्रवाल – पार्टिसिपेशन मिक्स जोड़ी भूमिका भारंबे, आदित्य दिघे 4 स्वर्ण, 2 रजत, पुरुष समूह में अश्विन गोसावी, नमो उनियाल, समर्थ खन्नुकर, यज्ञेश भोस्तेकर – 8 स्वर्ण, 2 रजत पर अपना कब्जा बरकरार रखा।

इस टीम के कोच राहुल ससाने, सुनील रणपिसे, योगेश पवार, रमेश साकत पान नितिन गायकवाड़, अरविंद शिंदे ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ग्रेटर मुंबई डिस्ट्रिक्ट जिमनास्टिक एसोसिएशन और महाराष्ट्र एमेच्योर जिमनास्टिक एसोसिएशन के सचिव माणिक के साथ शिव छत्रपति पुरस्कार विजेता किसन कदम और महेंद्र चेंबूरकर का मार्गदर्शन किया। पाटिल सर और ट्रस्टी सुबोध आचार्य ने उन्हें बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Tegs: #Maharashtra-athletes-and-national-players-hoisted-the-flag-in-kerala

 129 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *