आंदोलनकारी द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन 59वां दिन भी जारी

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय तेनुघाट के समीप जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक सन्तोष कुमार नायक 59 दिन से धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं।

जानकारी के अनुसार 2 फरवरी को तेनुघाट पंचायत के समाज सेवी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बेरमो को जिला बनाने को लेकर बेरमो अनुमंडल के सभी रहिवासियों से आग्रह किया है कि तीन फ़रवरी को तेनुघाट स्थित अधिवक्ता संघ भवन में 1 बजे अपराह्न उपस्थित होकर अपने अपने विचार को रखे।

साथ ही कहा कि बेरमो को जिला बनाने के लिए अब हम सब को क्या करना है। इस पर सभी जनप्रतिनिधि, राजनितिक संगठन, राजनितिक दल और बुद्धिजीवी वर्ग आकर आंदोलन में हमें सहयोग दें।

श्रीवास्तव ने कहा कि बेरमो को जिला बनाने की मांग करना कोई एक व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि हम सभी के लिए जरूरी है। इसलिए अपनी जिम्मेदारी को समझें और कंधे से कन्धा मिलाकर हमारा साथ दें।

मौके पर कामेश्वर मिश्रा, वकील प्रसाद महतो, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, राम बल्लभ महतो, अभिषेक मिश्रा, चितरंजन साव, सारदा देवी, मिथलेश प्रजापति, अभिनव कश्यप, हर्ष प्रजापति, आराधना कुमारी, बीरेंद्र प्रसाद, डॉ जितलाल महतो, गोपी साव, कल्याणी, चरणजीत सिंह, बलबिन्दर सिंह, रीता पांडेय, सौकिंन्द्र कुमार, रघुनाथ प्रजापति, राजकुमार राम, संतोष कुमार ठाकुर सहित कई अन्य उपस्थित थे।

 133 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *