जागरूकता से ही सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है-एमवीआई
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर 19 जनवरी को बाइक रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली को जिला परिवहन निरीक्षण पदाधिकारी (एमवीआई) बिमल किशोर सिंह एवं पुलिस निरीक्षक यातायात द्वारा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार बाइक रैली नया मोड़ बिरसा चौक से एडीएम बिल्डिंग राजेंद्र चौक पहुंचा। वहां से राम मंदिर चौक, वहां से पत्थरकट्टा चौक से वापस राम मंदिर चौक होते हुए बोकारो हवाई अड्डा तक पंहुचा। फिर वहां से नया मोड़ बिरसा चौक पर जाकर रैली को समाप्त किया गया। बोकारो स्टील सिटी भर में बाइक रैली के माध्यम से रहिवासियों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
इस अवसर पर बोकारो के एमवीआई बिमल किशोर सिंह ने कहा कि जागरूकता से ही सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रहिवासियों तथा बाइक चालकों को सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जागरूक करने की जरूरत है। पुलिस निरीक्षक यातयात ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले भर में रहिवासियों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया जायेगा।
इस अवसर पर बाइक रैली में लाउडस्पीकर, फ्लेक्सी आदि के माध्यम से रहिवासियों को जागरूक किया गया, जिसमे कहा गया कि दोपहिया वाहनों में तीन सवारी नहीं बैठाने, ओवर स्पीड में वाहन न चलाने, दोपहिया वाहन में हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करने, ओवर लोडिंग न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने आदि नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।
73 total views, 2 views today