विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। धनबाद रेल मंडल के रेलवे ट्रैक में ट्रेन के चपेट में आने से सीसीएल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने घायल को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में जागेश्वर बिहार कुंदा स्थित सदमा गांव के 50 वर्षीय सोमर मांझी अपने घर से 10 जनवरी की सुबह 4 बजे सुबह ड्यूटी जाने के लिए धनबाद रेल मंडल के गोमो-बरकाकाना रेल खंड के जागेश्वर बिहार स्टेशन पहुंचा। इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों के अनुसार ट्रेन की चपेट में आने से सोमर के माथे में गहरा चोट लगा है। सुबह घरवालों को डुमरी से किसी ने फोन कर इसकी जानकारी दी। तब तक घायल सीसीएल कर्मी अचेत अवस्था में वहीं पड़ा था। परिजन किसी तरह ढूंढते हुए गांव से घटनास्थल तक पहुंचे।
वहां से एंबुलेंस को 8:00 बजे फोन किया। एंबुलेंस आने में देर होता देख परिजन और गांव वालों ने घायल सोमर मांझी को काफी दूर तक टांग कर लाया, किंतु एंबुलेंस काफी लेट 10 बजे उक्त स्थल तक पहुंचा। उसके बाद घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां लाया गया। जहां डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दूसरी जगह रेफर कर दिया।
घायल सोमर के पुत्र सुनील मांझी ने बताया कि उसके पिता सीसीएल गोविंदपुर फेज 2 में अंडरग्राउंड में कार्यरत है। ट्रेन की चपेट में आने से उनके सर में गहरी चोट लगी है। जिससे उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
160 total views, 2 views today