डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स में कथारा का उम्दा प्रदर्शन

डीएवी कथारा के छात्रों ने कई गोल्, सिल्वर तथा ब्राउन पर जमाया कब्जा

मेडल पानेवाले छात्रों को समारोह आयोजित कर किया गया सम्मानित

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में 10 जनवरी को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता थे। उक्त समारोह डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार किसान को वृक्ष लगाने के बाद उसकी हरियाली देखकर प्रसन्नता होती है, उसी प्रकार अभिभावकों तथा शिक्षकों को भी उनके बच्चों द्वारा किए जानेवाले उत्कृष्ट प्रदर्शन से खुशी की अनुभूति होती है।

उन्होंने कहा कि वे स्वयं पर गर्व महसूस करते हैं कि उनके क्षेत्र में एक ऐसा विद्यालय भी है जहां के छात्र लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रहे हैं। यह क्षेत्र के लिए ही नहीं बल्कि पूरे बोकारो जिला एवं झारखंड के लिए गौरव का विषय है। वे खास तौर पर डीएवी के संस्थापको की सराहना करना चाहते हैं, जिनके अथक प्रयास और सच्ची लगन की बदौलत आज डीएवी में पढ़ने वाले छात्र देश के हर क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिख रहे हैं।

डीएवी कथारा के प्राचार्य बिपिन राय ने कहा कि उनके लिए हर्ष का विषय है कि उनके विद्यालय के बच्चे अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह सब क्षेत्र के महाप्रबंधक की बेहतर सहयोग और विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किए गए मेहनत का परिणाम है कि हमारे स्कूल के बच्चों ने इतने मेडल हासिल किया है। उन्होंने कहा कि यही नहीं बल्कि कई वर्षों से खेल प्रतियोगिता के अलावा अन्य क्षेत्र में भी डीएवी कथारा के छात्र अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

मौके पर महाप्रबंधक की धर्मपत्नी सीमा गुप्ता, समाजसेवी उगन गोप के अलावा विद्यालय के वरीय शिक्षक टी एम पाठक, एन एल मिश्रा, रंजीत सिंह, शिव प्रकाश सिंह, राहुल कुमार, खुशबू कुमारी, ममता कुमारी, राकेश रंजन आदि शिक्षक गण उपस्थित थे।

इस अवसर पर डीएवी चंद्र नगर गाजियाबाद तथा डीएवी पानीपत में आयोजित विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले छात्राओं को महाप्रबंधक गुप्ता उनकी धर्मपत्नी सीमा गुप्ता तथा विद्यालय के प्राचार्य राय ने सम्मानित किया।

सम्मान पाने छात्रों में डीएवी गाजियाबाद में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता अंडर 14 आयु वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्र अमन कुमार सिन्हा, हैप्पी शर्मा, इरफान रजा, विराट कुमार यादव, प्रीतम कुमार सिंह, साहिल खान, जैद हसन रजा, प्रिंस कुमार यादव, रैजान यादव। वर्ग 17 में सिल्वर मेडल पानेवाले लकी कुमार, सूरज कुमार, आनंद कुमार यादव, फैजान रजा, नारायण कुमार, मोहम्मद नायब रजा, पंकज यादव, आदि।

मोनू कुमार यादव, रूपेश कुमार यादव तथा वर्ग 19 में गोल्ड मेडल पानेवालों में मुकेश कुमार यादव, पंकज कुमार यादव, नदीम हुसैन, शिवम कुमार तिवारी, अबूजान फैजी, समीर हुसैन, अमीर हमजा, मोहम्मद तौफीक अंसारी, सुमित कुमार के अलावा एथलेटिक्स में सिल्वर मेडल पानेवाली छात्रा आदिती कुमारी, जबकि पानीपत में आयोजित वूशो प्रतियोगिता में अमन कुमार को गोल्ड तथा अभिनय चौहान व् शिवम कुमार को ब्रॉन्ज मेडल के लिए सम्मानित किया गया।

 110 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *