राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। अयोध्या से आये अक्षत कलश के साथ गोविंदपुर एफ पंचायत की सैकड़ो महिलाओं ने 25 दिसंबर को बोकारो थर्मल का भ्रमण किया।
इस अवसर पर नगर भ्रमण के क्रम अक्षत कलश यात्रा क्षेत्र के सभी मंदिरों का भ्रमण कर महिलाओं का कलश यात्रा लहारियाटांड राधा कृष्ण मंदिर पहुँचा। यहां अक्षत कलश को रखा गया। इस दौरान अक्षत कलश का पूजा अर्चना भी मंदिर के पुजारियों द्वारा किया गया।
महिलाओं का अक्षत कलश यात्रा बोकारो थार्मल रेलवे स्टेशन चौक, रेलवे गेट, केंद्रीय मार्केट, लाल चौक, झारखंड चौक आदि चौक चौराहों का भी भ्रमण किया। इस दौरान पूरा क्षेत्र जय श्रीराम, जय हनुमान आदि नारो से गूंज उठा।
इस अवसर पर गोबिंदपुर एफ पंचायत की मुखिया कविता देवी, पंचायत समिति सदस्य बेबी रजक, कांति देवी, प्रिया देवी, उप मुखिया शिवनाथ, किरण देवी, अनिता देवी, बिरसा रजक, दीपक वर्मा, दिलीप राम, दीपक रजक सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
156 total views, 2 views today