माड़वाड़ी महिला मंच द्वारा आयोजित शिविर में 217 पीड़ितों की नेत्र जांच

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। माड़वाड़ी महिला मंच फुसरो (बेरमो) शाखा द्वारा बोकारो जिला के हद में अग्रसेन भवन फुसरो में आयोजित नेत्र जांच शिविर में कुल 217 नेत्र समस्या ग्रस्त रहिवासियों ने नेत्र जांच कराया।

भगवान महावीर आई हॉस्पिटल रांची द्वारा 20 दिसंबर को आयोजित उक्त जांच शिविर में 96 रोगियों में मोतियाबिंद के लक्षण पाया गया। उक्त जानकारी भगवान महावीर आई अस्पताल ट्रस्ट के डायरेक्टर को-ऑर्डिनेटर हरीश दोशी उर्फ राजू भाई तथा समाजसेवी सह बेरमो के व्यवसायी ओमप्रकाश अग्रवाल ने दी।

इस अवसर पर एक भेंट में माड़वाड़ी महिला मंच फुसरो (बेरमो) शाखा अध्यक्षा सुरुचि अग्रवाल, सचिव हिमांशी अग्रवाल तथा पूर्व अध्यक्षा सीमा गोयल ने संयुक्त रूप से बताया कि मंच द्वारा बीते 10 वर्षो से इस प्रकार के सामाजिक कार्यों को किया जा रहा है।

बताया गया कि माड़वाड़ी समाज के केंद्रीय स्तर पर उनके मंच को पांच प्रकल्पों द्वारा सेवा कार्य करने का निर्देश दिया गया है, जिसमें नारी सशक्तिकरण, बाल विकास, पर्यावरण, अंगदान व् रक्तदान तथा प्रोढ़ शिक्षा शामिल है। इसके तहत हीं मंच से जुड़ी 35 सदस्य बिना किसी बाहरी सहयोग से लगातार इन कार्यों को सफलता पूर्वक कर रही है।

बताया गया कि पांच प्रकल्पों के तहत मंच द्वारा असहाय कुंवारी कन्या के विवाह में सहयोग, नवजात बच्चियों का जन्मोत्सव के तहत नवजात शिशु व् धात्री माता को उपहार, हर वर्ष नेत्र जांच व् रक्तदान शिविर, अंगदान तथा नेत्रदान के लिए लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है। बताया गया कि वर्तमान में झारखंड में अंगदान की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है इसके लिए माड़वाड़ी समाज प्रयासरत है।

जबकि रांची में नेत्रदान कराया गया है। साथ हीं मंच द्वारा अबतक ग्यारह असहाय कन्याओं का वैवाहिक कार्यक्रम सफलता पूर्वक कराया जा चुका है। मंच की सोंच जल्द हीं क्षेत्र में सामूहिक विवाह कार्यक्रम कराने की है। इसके अलावा मंच की महिलाओं द्वारा एक कैंसर पीड़ित मरीज का इलाज कराया गया है। कई आर्थिक तौर पर कमजोर बच्चियों को शिक्षा प्राप्त करने को लेकर सहयोग किया जा रहा है।

बताया गया कि उक्त नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट उमा त्रेहान तथा जैनामोड़ स्थित एक निजी अस्पताल की फिजिशियन डॉ स्वीटी सिंह द्वारा किया गया।

इस अवसर पर भगवान महावीर आई हॉस्पिटल के को-ऑर्डिनेटर तथा जैन समाज झारखंड के मीडिया प्रभारी हरिष दोशी उर्फ राजू भाई ने बताया कि अग्रसेन भवन फुसरो में संपन्न नेत्र जांच शिविर में नेत्र जांच दल में भगवान महावीर आई हॉस्पिटल के डॉ अंकित कुमार, रियाजुल हक, महेश वोरा, दुबराज महतो तथा समाजसेवी ओमप्रकाश अग्रवाल के सहयोग से कुल 217 पीड़ितों का नेत्र जांच किया गया, जिसमें 96 में मोतियाबिंद के लक्षण पाया गया।

राजू भाई के अनुसार मोतियाबिंद रोगग्रस्त का भगवान महावीर आई हॉस्पिटल रांची में निःशुल्क ऑपरेशन तथा आने जाने, रहने तथा खाने का खर्च संस्था द्वारा वहन किया जायेगा।

 85 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *