अंगवाली दक्षिणी में सरकार आपके द्वार शिविर में 600 आवेदन जमा

जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) ने शिविर का लिया जायजा

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत के बारकेंदुआ में 8 दिसंबर को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग दो दर्जन शिविर लगाया गया। शिविर का जायजा बोकारो के जिला परिवहन पदाधिकारी (डिटीओ) वंदना शेजवलकर ने ली।

मिली जानकारी के अनुसार बारकेंदुआ स्थित उत्क्रमित मवि में उक्त कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विभिन्न योजनाओं के स्टॉल लगाए गये। पेटरवार बीडीओ संतोष कुमार महतो, सीओ अशोक कुमार राम सहित मुखिया अनिता सोरेन, पंसस जीतलाल सोरेन, जिप सदस्य अशोक कुमार मुर्मू, विधायक प्रतिनिधि कमलेश प्रसाद, बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका सोनी गुप्ता की उपस्थिति में सामूहिक रूप से परिसंपतियां बांटी गई।

जिसमें चार महिला समूह के बीच इंडियन बैंक अंगवाली शाखा के नाम ₹ 10 लाख ऋण का चेक के अलावे 453 सदस्यों के बीच आईडी कार्ड तथा स्कूली छात्राओं को साइकिल के लिए चेक आदि शामिल है। बता दें कि यहां पहुंचकर डीटीओ वंदना शेजवलकर ने विभिन्न शिविरों का जायजा लिया। कहा कार्य का निष्पादन ठीक से होनी चाहिए। डिटीओ यहां आए कई लाभुकों से मिली।अपने हाथो से कई जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किए।

बताते हैं कि इस अवसर पर शिविर में अबूआ आवास योजना की 386 आवेदन जमा स्वीकार किया गया। जबकि जाति,जन्म, आय प्रमाण पत्र आदि के 207, बिरसा कूप निर्माण के 19, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 39 आवेदन जमा हुए।

कार्यक्रम व् शिविर को सफल बनाने में पेटरवार बीपीओ प्रमोद शर्मा, बड़ा बाबू,कनीय अभियंता अनुरंजन, लखींद्र कुमार, राजकिशोर हांसदा, पंचायत सचिव दामोदर स्वरूप, रोजगार सेवक मो. सफीक आलम, उप मुखिया मोहन मांझी, पूर्व मुखिया अशोक प्रगणैत, पशु-चिकित्सक डॉ अनंत सागर, महिला समूह के क्षेत्रीय पर्यवेक्षक अनुज कुमार महतो, बैंक सखी सुलेखा कुमारी, माधुरी देवी, फुलमनि देवी, श्रीमती कुमारी, तालिका देवी, आदि।

बसंती देवी, हेमंती देवी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम में चिकित्सक डॉ हेमलता तिग्गा, डॉ मृण्मय महतो, फार्मासिस्ट नसीम अख्तर, डीओ मोनिका चावला, सीएचओ शीला कुमारी, बिंदु कुमारी, करुणा कुमारी, एमपीडब्लू दिनेश कुमार, एएनएम प्रतिभा कुमारी, कुमारी बबिता, सहिया किरण देवी सहित सभी वार्ड सदस्य, माणिक मंडल, गणेश सोरेन, लोवीश्वर मरांडी, विजय रजवार, सहयोगिनी संस्था के मोबिलाइजर पुष्पा देवी, आंगनबाड़ी सेविकाएं आदि सक्रिय रहीं।

 166 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *