एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रार्थना सभा स्थल पर 28 नवंबर को विद्यालय के विजेता छात्र -छात्राओं के बीच ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार डीएवी कथारा की छात्रा परी बर्मन 11वीं (ब) तथा गार्गी जे नंदिनी 11वीं (ब) को सीनियर ग्रुप में बोकारो जिला में दूसरा स्थान हासिल करने पर जहां ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वहीं तीसरे स्थान पाने वाले जूनियर ग्रुप के अनुभव शरण तथा ख्याति मिश्रा को भी विद्यालय के प्राचार्य बिपिन राय द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
ज्ञात हो कि बीते 26 नवंबर को बोकारो के अय्यप्पा पब्लिक स्कूल में आयोजित G-20 हेरिटेज क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें बोकारो जिले से लगभग 14 विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया था। इसमें डीएवी कथारा के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।विद्यालय के बच्चों की टीम शिक्षिका आकांक्षा राय के नेतृत्व में बोकारो इस्पात नगर के लिए गई थी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रार्थना सभा स्थल पर बच्चों को ट्राफी देते हुए प्राचार्य विपिन राय ने बच्चों की महत्वपूर्ण उपलब्धियांँ एक के बाद एक प्राप्त करने पर हर्ष व्यक्त किया तथा उनके उत्साह जनक भागीदारी की सराहना की।
इस अवसर पर विद्यालय का वातावरण उन बच्चों के स्वागत के लिए अत्यंत उत्साहित हो उठा। सभी शिक्षक शिक्षिकांओं ने भी विजेता बच्चों को आशीर्वचन दी। मंच पर कार्यक्रम संयोजन सीसीए प्रमुख एवं मीडिया प्रभारी एन एल मिश्रा, अलका स्मृति तथा बबलू दसौंधी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने भी अपने-अपने अनुभव साझा किए।
85 total views, 2 views today