दुर्गा पूजा को लेकर बेरमो थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न

हुड़दंगियों पर रहेगी प्रशासन की विशेष नजर-थाना प्रभारी

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर 12 अक्टूबर को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार ने की। मौके पर मुख्य रूप से फुसरो नप के ईओ गोपेश कुंभकार उपस्थित हुए।

बैठक में शांति समिति के सदस्यों के साथ- साथ सभी 12 लाइसेंस धारी दुर्गा पूजा पंडाल समिति के सदस्य मौजूद हुए। सभी ने दुर्गा पूजा के दौरान होने वाली समस्याओं पर प्रशासन के समक्ष अपनी बातों को रखा। जिसमें साफ-सफाई, लाइट, शराब पर पाबंदी, फुसरो ओवर ब्रिज के समीप सड़क की मरम्मती, फुसरो निर्मल चौक पर टेंपू स्टैंड सहित अन्य मुद्दों की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश को बैठक में मौजूद सभी दुर्गा पूजा पंडाल के अध्यक्ष, सचिव एवं शांति समिति के सदस्यों को बताया।

उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और सफल आयोजन को लेकर सभी पूजा कमिटी को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन, महिला शौचालय, अग्निशमन सिस्टम, पार्किंग, सीसीटीवी कैमरा, हेल्प डेस्क, कमिटी के बैनर मोबाइल नंबर के साथ, दुकानदार को व्यवस्थित रखना, डीजे पर प्रतिबंध, दिन में विसर्जन रूट चार्ट के अनुरूप होने की जानकारी दी। स्थानीय पुलिस द्वारा दुर्गा पूजा समिति से समन्वय स्थापित बनाए रखने को कहा गया। बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि पूजा के दौरान हुड़दंग मचाने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में मजदूर नेता गिरजा शंकर पांडेय, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, छेदी नोनिया, विजय सिंह, जमील अहमद, गणेश मल्लाह, परवेज अख्तर, श्रीकांत मिश्रा, ओम शंकर सिंह, विनोद महतो, दिनेश सिंह, मोहम्मद रियाज अंसारी, अनुग्रह नारायण सिंह, अशोक अग्रवाल, दिलीप सिंह, उत्तम सिंह, रमेश स्वर्णकार, शरण सिंह राणा, निलकंठ रविदास, भरत वर्मा, ओम प्रकाश अग्रवाल, जेई राजेश गुप्ता, राधा देवी, कैलाश ठाकुर सहित शांति कमिटी के सदस्यगण मौजूद थे।

 131 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *