एक माह में वैशाली जिले में 38160 लीटर अवैध शराब जप्त व् 637 आरोपी गिरफ्तार

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले में बीते एक माह में कुल 38160 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया। दारू बेचने और पीने के जुर्म में आबकारी विभाग तथा वैशाली पुलिस द्वारा 637 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया।

वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा 26 सितंबर को मध निषेध एवं उत्पाद तथा खनन विभाग के जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में पिछले एक माह में की गई कार्रवाइयों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई।

बैठक में अधीक्षक मद्य निषेध वैशाली द्वारा बताया गया कि पिछले 18 अगस्त से 22 सितंबर तक की अवधि में मद्य निषेध विभाग द्वारा कुल 1271 तथा पुलिस विभाग के द्वारा कुल 1255 सहित जिले भर में 2526 छापेमारी की गई है।

जिसमें कुल 256 प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया गया क दारू पीने तथा बेचने के आरोप में 637 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 312 को जेल भेजा गया है। कुल गिरफ्तार में 329 रहिवासी पीने वाले हैं, जबकि 271 शराब बेचने वाले पकड़े गए हैं। कुल 31 आरोपियों को होम डिलीवरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है, जबकि 06 आपूर्तिकर्ता एवं चालक को गिरफ्तार किया गया है।

बताया गया क इस दौरान 38160 लीटर शराब पकड़ा गया है। इस क्रम में कुल 90 वाहन जप्त किए गए हैं। साथ हीं लगभग 500 भठ्ठियों को ध्वस्त किया गया है। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि छापेमारी अभियान को लगातार जारी रखा जाए और शराब का विनष्टीकरण पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाए।

डीएम ने कहा कि जिस मालखाना में जब्त शराब रखा गया है, उसकी पूर्ण जानकारी अंचलाधिकारी को दी जाए एवं उसी थाना में विनष्टीकरण किया जाए। जहां शराब रखा गया है। जिला के तीनों एसडीओ को निर्देश दिया गया कि मालखाने की स्वयं से जांच करें तथा सीजर रजिस्टर और मालखाना रजिस्टर का मिलान करते हुए जब्त शराब का भौतिक सत्यापन करें।

बैठक में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बालू के अवैध परिवहन के मामले में अगस्त माह में 117 छापेमारी कराई गई है, जिसमें 04 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है। कुल 19 वाहनों को जप्त किया गया है। इस दौरान 33.40 लाख की राशि दंड के रूप में वसूल की गई है।

 237 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *