केबी कॉलेज फुटबॉल टीम तीन दिवसीय टूर्नामेंट में भाग लेने हेतु रवाना

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्विद्यालय धनबाद की ओर से 21 से 23 अगस्त तक तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट चास महाविधालय चास में अयोजित की जा रही है। टूर्नामेंट में के. बी. कॉलेज बेरमो के फुटबाल खिलाड़ी भाग लेने हेतु महाविधालय के खेल प्रभारी प्रो नितिन चेतन तिग्गा, सहायक खेल प्रभारी प्रो. मनोहर मांझी के साथ रवाना हुए।

उक्त जानकारी देते हुए के. बी. कॉलेज के ब्याख्याता डॉ प्रभाकर कुमार ने बताया कि उक्त महाविधालय में, पढ़ाई के साथ साथ विधार्थियो के समग्र सर्वांगीण विकास पर पर्याप्त ध्यान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि खेल से छात्रों में मानसिक, भावनात्मक तथा शारीरिक विकास हो पाता है। प्रतिस्पर्धा में भाग लेना व्यक्तित्व निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है।

महाविधालय के प्राचार्य डॉ के पी सिन्हा ने सभी फुटबॉल खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं व बधाई देकर रवाना किया। साथ हीं कहा कि खेल मे भाग लेना, विधार्थियों को जीवन मे परिश्रम करने व अनुशासन का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि कैरियर निर्माण मे खेल का विशेष महत्व है।

जानकारी के अनुसार आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों मे साहिल कुमार, उज्जवल कुमार, ज्ञान प्रकाश, आदित्य कुमार, नीरज कुमार यादव, मो. अतुर अंसारी, अंशु कुमार, तुशाल तांती, जमील अंसारी, रामदेव सोरेन, सुशील किस्कू, महेंद्र किस्कू, अमरदीप सिंह, मो. समीर शामिल हैं।

इस अवसर पर खिलाड़ियों के मनोबल एवं आत्मविश्वास को बढ़ाने हेतु पूर्व खेल प्रभारी प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण राय, प्रो. गोपाल प्रजापति, डॉ. आर पी सिंह, डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ अलीशा वंदना लकड़ा, डॉ साजन भारती, डॉ नीला पूर्णिमा तिर्की, डॉ व्यास कुमार, डॉ बासुदेव प्रजापति, प्रो. अमीत कुमार रवि, कार्यालय कर्मी रवींद्र कुमार दास, सदन राम, बानुनंद राम, हरिश नाग, रवि कुमार यादविंदु, दीपक कुमार, शिव कुमार झा आदि ने अग्रिम बधाई व शुभकामना दी।

 106 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *