माले महासचिव का राजधानी चौक से अगवानी करेगा ताजपुर माले टीम-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। शहीद कॉमरेड गुणेश्वर महतो के प्रतिमा अनावरण एवं आम सभा को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। समस्तीपुर जिला के हद में हसनपुर में 19 अगस्त को संबोधित करने जा रहे भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कॉ दीपंकर भट्टाचार्य।
उनके जत्थे को ताजपुर के राजधानी चौक पर 10 बजे माले कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। स्वागतोपरांत भाकपा माले ताजपुर टीम माले महासचिव कॉ दीपंकर भट्टाचार्य, पोलिट ब्यूरो सदस्य कॉ धीरेंद्र झा एवं राजाराम सिंह, विधायक कॉ संदीप सौरभ, बिहार विधानसभा में विधायक दल के उपनेता कॉ सत्यदेव राम आदि का अगवानी करेगी।
इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 17 अगस्त को कहा कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, ललन दास, कैलाश सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह आदि के नेतृत्व में भाकपा माले के स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा विचार विमर्श व् बैठक किया गया।
साथ ही पर्चा एवं कार्ड वितरण, पोस्टरिंग, जनसंपर्क आदि का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि ताजपुर की धरती पर भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव के जत्थे का स्वागत एवं अगवानी करने को माले कार्यकर्ता काफी उत्साहित है।
131 total views, 1 views today