अनपति देवी विद्या मंदिर बाल सांसद सेनापति आदित्य पांडेय व् मंत्री बने अनीस खान

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में विद्या भारती की योजनानुसार बाल संसद के गठन हेतु बीते 26 जुलाई को हुए मतदान का मतगणना कार्य 27 जुलाई को संपन्न किया गया। जिसमें बाल सांसद सेनापति पद के लिए आदित्य पांडेय चुने गये, जबकि अनीस खान मंत्री बने।

भारतीय संविधान के अनुसार चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देने के उद्देश्य से बाल संसद के प्रमुख पदाधिकारियों का निर्वाचन पद्धति से उक्त विद्यालय में भैया बहनों के मतदान की प्रक्रिया द्वारा चयन किया गया। विजेता प्रतिभागियों के रूप में सेनापति पद पर आदित्य पांडेय, सह सेनापति पद पर करण कुमार महतो, मंत्री पद पर अनीश खान एवं सह मंत्री पद पर पियूष कुमार महथा मतगणना में विजयी हुए।

इस अवसर पर अधिकारियों के द्वारा दूसरे नंबर पर रहे प्रत्याशियों में बहन जूही कुमारी, रौशनी कुमारी, प्रतिभा कुमारी को मनोनीत सदस्य के रूप में चुना गया। मतगणना का परिणाम कस्तूरबा विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय, स्थानीय सचिव अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा, कलमकार संदीप कुमार सिंह द्वारा घोषणा किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने अभिभाषण में भैया बहनों को मिलजुल कर रहने एवं राष्ट्र सेवा की ओर अग्रसर रहने का सुझाव दिया।

चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने में मुख्य चुनाव आयुक्त नवल किशोर सिंह, सुनील चंद्र झा, उपेंद्र कुमार सिंह, साधन चंद्र धर, राकेश सिंह, उमा शंकर, प्रदीप कुमार, दिवाकर पांडेय, जयप्रकाश चौधरी, आचार्या सबिता सिंह, रंजू सिंह, निभा सिंह, श्रेया बरनवाल, मिशा कुमारी, पिंकी कुमारी का विशेष योगदान रहा।

चुनाव बाद मतगणना एवं मत को गिनने में टेबल 1 पर सुनील चंद्र झा और मिशा कुमारी, टेबल 2 पर साधन चंद्र धर और दिवाकर पांडेय, टेबल 3 पर सबिता सिंह और प्रदीप कुमार, टेबल 4 पर उपेंद्र कुमार सिंह और श्रेया बरनवाल सहित सभी आचार्य व् आचार्या एवं मत देने में भैया बहनों का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर विद्यालय के सचिव अमित कुमार सिंह ने कहा कि बाल संसद के चुनाव से भैया बहनों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया एवं चुनाव पद्धति से अवगत होते हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा ने कहा की भैया बहन इस प्रकार के मताधिकार से सामाजिक जागरूकता एवं कुशल नेतृत्व का मूल मंत्र सीखते हैं। उन्होंने कहा कि विद्या भारती की यह योजना भैया बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस चुनाव को सफल बनाने में सभी आचार्य बंधु भगिनी का विशेष योगदान रहा।

 122 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *