अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सोनपुर के सभाकक्ष में 21 जून को मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि ने की।
आयोजित बैठक में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित मंडल के सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में बीते माह मार्च 2023 को संपन्न तिमाही बैठक में हिंदी के प्रयोग की प्रगति की समीक्षा की गयी।
बैठक में मंडल रेल प्रबंधक ने राजभाषा के प्रयोग एवं प्रगति पर संतोष व्यक्त किया एवं राजभाषा हिंदी के उतरोत्तर विकास के लिए दिशा-निर्देश दिया। इस अवसर पर आलोच्य तिमाही में हिंदी में सर्वाधिक कार्य करने के लिए विद्युत् (टीआरडी) विभाग को अन्तर्विभागीय राजभाषा चल शील्ड प्रदान किया गया। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक द्वारा मंडल की राजभाषा पत्रिका कलरव का विमोचन किया गया।
136 total views, 2 views today