विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। भीखा अहरा तालाब के समीप श्राद्ध स्थल पर कार्य करने के लिए सीओ से एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। सीओ ने प्रतिनिधिमंडल को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत स्थित भीखा अहरा तालाब में श्राद्ध स्थल पर कार्य करने के संबंध में 19 अप्रैल को जिप सदस्य सुरेंद्र राज की अगुवाई में दर्जनों गणमान्य रहिवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल गोमियां सीओ संदीप अनुराग टोपनों से भेंट कर श्राद्ध स्थल पर कार्य करने की मांग की।
साथ हीं सीओ को लिखित आवेदन भी सौंपा। आवेदन के आलोक में सीओ ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि दूसरे पक्ष मृत्युंजय नायक द्वारा रैयती जमीन होने की बात कही जाती है, किंतु रैयती जमीन छोड़कर जो माइंस बोर्ड की जमीन है वहां पर मापी करा कर श्राद्ध कार्य के लिए दिया जाएगा, ताकि धार्मिक आस्था बरकरार रहे।
इस अवसर पर जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज ने कहा कि एक परिवार द्वारा सतत प्रयास किया जाता है किसी तरह से उस जमीन पर अतिक्रमण किया जाय, किन्तु अंचलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया। साथ हीं सहयोग करने की बात कही गयी।
बताया जाता है कि गोमियां सीओ के आदेश पर उक्त भूमि का मापी करने के लिए सीआई एवं अंचल अमीन उक्त भूमि की मापी कर स्थल चिन्हित किये। जमीन की मापी कर गोमियां अंचल सीआई एवं अंचल अमीन ने सीओ को रिपोर्ट सौंपने की बात कही।
वहीं दूसरी ओर उक्त भूमि पर दावा करते हुए विजय कुमार नायक ने कहा कि माइंस बोर्ड के पीछे हमारी रैयती जमीन है। दावेदार ने रहिवासियों की सुविधा के लिए स्वयं अपने निजी खर्च से घाट एवं शेड बनाने की बात कही। मौके पर जमीन माफी के वक्त सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष रहिवासी मौजूद थे।
378 total views, 2 views today